22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्गज समाजवादी पार्टी नेता ने हजारों समर्थकों संग ज्वाइन की ये पार्टी, सड़क पर उतरकर दिखायी ताकत

कहा टिकट के लिये नहीं आया हूं, लेकिन अगर पार्टी ने टिकट दिया तो मजबूती से चुनाव लड़ूंगा।

1 minute read
Google source verification
Rakesh sachan

राकेश सचान

फतेहपुर. बसपा के साथ गठबंधन के बाद नाराज समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व सांसद राकेश सचान ने सपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। उन्होंने राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा। पार्टी बदलने के बाद वह फतेहपुर पहुंचे और वहां अपनी ताकत दिखायी। उन्होंने शहर में एक बड़ा काफिला निकाला और पूरा शहर घूमने के बाद सिविल लाइंस के एक लॉन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी को मजबूत किया था उसकी सीटें बढ़ायी थीं। अब कांग्रेस की ताकत बनूंगा और पार्टी को मजबूत करूंगा। मेरा पूरा संगठन कांग्रेस को खड़ा करने में लग जाएगा।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राकेश सचान ने कहा कि वो टिकट की लालच में कांग्रेस में नहीं आए हैं। उनका मकसद सेवा करना है। अगर आलाकमान इस काबिल समझता है और भरोसा कर टिकट देता है तो मजबूती से चुनाव लड़ने में पीछे नहीं रहूंगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ फतेहपुर ही नहीं आस-पास के 10-20 जिलों में कांग्रेस को मजबूत करूंगा, ताकि कांग्रेस फिरका परस्त ताकतों से मुकाबला कर सके। जब मैंने सपा जवाइन की थी तब उसकी भी यही स्थिति थी, लेकिन मैंने उसे मजबूत किया। अब कांग्रेस को उसी तरह से फिर से खड़ा कर दूंगा। गांवों तक मेरा संगठन और मेरे लोग हैं। मैं सांसद हुआ तो सेवा की, लेकिन 2014 में चुनाव हारने के बाद भी जनता के बीच रहा और उसकी सेवा करता रहा। इसलिये जनता और मेरे कार्यकर्ताओं का मुझपर भरोसा बना हुआ है। कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश से गठबंधन का घमंड टूटेगा। सत्ता को भी आईना दिखाएंगा। चुनाव आने दीजिये फैसला बैलेट बॉक्स में जाएगा उसके बाद तय होगा कि कौन शेर है।

By Rajesh Singh