25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर

सपना चौधरी को महिला सपा नेता का खुला चैलेंज, मेरे जैसा डांस कर लिया तो…

यूपी की सपा महिला नेता ने सपना चौधरी को अपनी तरह डांस करने का दिया चैलेंज, खुद का डांस वीडियो किया वायरल।

Google source verification

फतेहपुर. डांस सेंसेशन बन चुकीं सपना चौधरी को बड़ा चैलेंज मिला है। यह चैलेंज किसी प्रोफेशनल डांसर ने नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की पदाधिकारी ने दिया है। सपा की प्रदेश सचिव तरन्नुम परवीन ने सपना चौधरी को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि वो उनके डांस के बराबर भी नहीं पहुंच सकतीं। उन्होंने सपना चौधरी को अपनी तरह डांस करने का चैलेंज दिया है। इसके लिये उन्होंने अपना डांस किया हुआ कई वीडियो भी वायरल किया है जो चर्चा का विषय बन चुका है।

 

 

दरअसल सपना चौधरी का कानपुर के बाद फतेहपुर में शो है। इसमें रागिनी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का प्रोग्राम 11 मार्च को होने वाला है। इसी प्रोग्राम के ऐलान के बाद सपा नेता तरन्नुम ने सपना को चैलेंज दिया है और कहा है कि आयोजक दोनों का डांस कराएं और उससे जमा होने वाले धन को गरीबों में बांटा जाय। सपना चौधरी चैलेंज लें या न लें यह तो आने वाले समय में पता चलेगा पर अभी सपा नेत्री का वीडियो वायरल होने पर सपा की जमकर छीछालेदार हो रही है।
by Rajesh Singh