23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, जिसके पास पहचान पत्र वो सभी भारतीय

सपा के कद्दावर नेता ने भाजपा सरकार पर लगाये कई आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
naresh uttam patel

सपा के कद्दावर नेता ने भाजपा सरकार पर लगाये कई आरोप

फतेहपुर. नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करने वाली सपा का भाजपा सरकार पर करारा हमला जारी है। रविवार को फतेहपुर जिले में पहुंचे सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन कानून बनाने को लेकर भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। सपा नेता ने कहा कि इस कानून के जरिए भाजपा की सरकार ने पूरे देश में समरसता को बिगाड़ने का काम किया है।

निजी कार्यक्रम में शामिल होने फतेहपुर के हथगांव जाते हुए सपा नेता का नऊवाबाग में पार्टी कार्यकर्ताओं के फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। वहां मौजूद मीडिया से बातचीत में नरेश उत्तम पटेल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सपा इसका पुरुजोर विरोध करेगी।

उन्होने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों से ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी लेकर आई है। वहीं उन्होंने कहा कि पासपोर्ट, आधार, पैन और मतदाता पहचान पत्र जैसे जरुरी दस्तावेज सभी के पास मौजूद हैं। जो बताता है कि सभी भारतीय हैं।