फतेहपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को यूपी में सरकारी अमला ही फेल करने में जुटा है। एक तरफ तो ऐसी बड़ी आबादी है जिनके घर में शौचालय नहीं और वो खुले में शौच जाते हैं। पर दूसरी ओर भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अमला भी है जो मृतकों को भी शौचलय का आवंटन कर दे रहा है। फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वीडियो में मृतक का बेटा खुद बता रहा है कि उसके पिता की मौत दो साल पहले हुई, जबकि उनके नाम पर शौचलय का आवंटन छह माह पहले। ग्रामीण इसे ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत बता रहे हैं। आप खुद वीडियो देखिये।
by RAJESH SINGH