
फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने ऊपर जानलेवा हमले के गंभीर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जहानाबाद विधानसभा के लहुरी सराय गांव में भाजपा समर्थकों को वोट ना डालने देने की शिकायत मिली थी। भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर साध्वी मौके पर पहुंची, तो गांव के प्रधान और बीडीसी मेंबर ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हंगामा करना शुरू कर दिया। साध्वी ने बताया कि हंगामा करने वाले लोग हाथ में डंडे और लाठी लेकर उनकी तरफ भी दौड़े, लेकिन साध्वी के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें गाड़ी के भीतर बिठाकर उनकी जान बचाई।
साध्वी ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने भूत कैपचरिंग की भी गंभीर आरोप लगाए हैं, बता दे की लहुरी सराय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उत्तम का गांव भी है। आज सुबह ही वह अपने गांव में वोट डालने भी गए थे।
वहीं इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्रा का कहना हैं की जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 139 में एक युवक से पीठाशीन अधिकारी द्वारा वैध पहचान पत्र लाने को कहा गया। जिसकी शिकायत कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष से की। वो वहां पर पहुंचे। उनके द्वारा वहां के लोगों से बातचीत की जा रही थी। तभी ग्रामीण उनका वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाने को लेकर उनकी ग्रामीणों से बहस हो गई।
इस संबंध में उनके द्वारा उच्च स्तर पर शिकायत की गई मौके पर थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी को भेज कर लोगों को शांत कराया गया। बाद में वहां भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति जी पहुंची इनको भी सभी तथ्यों से अवगत कराया गया। केवल मामूली कहा सुनी हुई थी विवाद संबंधी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। मौके में शांति व्यवस्था कायम है।
Published on:
20 May 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
