UPSTF ने पंजाब से झारखंड जा रही 41 लाख की अवैध शराब पकड़ी, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में UPSTF की आगरा यूनिट ने 41 लाख रुपये की अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि ट्रक चालक साहिल और परिचालक तस्लीम को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह शराब पंजाब के लुधियाना से झारखंड के हजारीबाग जा रही थी। एसटीएफ ने फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के घाटमपुर मार्ग चिल्ली मोड़ पर इसे पकड़ा है।