17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर

कोल्ड्रिंक की बोतल में मिला कीड़ा, मचा हड़कम्प

कोल्ड्रिंक कम्पनियां ठीक से नहीं कर पा रही गुणवत्ता की जांच

Google source verification

फतेहपुर. गर्मी में सबसे ज्यादा डिमांड मार्केट में कोल्ड्रिंक्स की है। लोग कोल्ड्रिंक को इतना पसंद करते हैं कि प्यास भी इसी से बुझाते हैं। लेकिन यह खबर पढ़ने के बाद आपको शायद एक बार कोल्ड्रिंक की तरफ देखने का भी मन न करें। फतेहपुर के मुराईनटोला इलाके में कोल्ड्रिंक स्लाइस के सील बंद बोतल में कीड़ा मिला। जो कोल्ड्रिंक कम्पनियों पर सवाल खड़ा करता है। दुकान मालिक का कहना है कि वह जिस जगह से माल खरीदा है वहीं से ऐसा माल उसे मिला है।

 


सवाल उठ रहा कि कम्पनियां इसे पैक करने से पहले इसकी गुणवत्ता की अच्छी तरह से जांच नहीं कर रही है। यह बोतल में दिख रहे दो कीड़े ही नहीं है बल्कि अधिकतर कीड़े बोतल के तले में बैठे हैं। ऐसे में सवाल उठता है उत्पाद के प्रचार-प्रसार में करोड़ों खर्च करने वाली कंपनियां अगर थोड़ा सा भी ध्यान गुणवत्ता में दे देंगी। बड़ी अनहोनी को टाला जा सकता है। वहीं पूरे मामले में जब हमने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने पहले तो मामले से खुद को अंजान बताया फिर कार्रवाई की बात करने लगे।