
साल 2020 में इन तारीखों में पड़ेगी अमावस्या तिथि
amavasya 2020 dates : साल 2020 में अमावस्या तिथि इन तिथियों में पड़ेगी। हिन्दू पंचांग पांच घटक- तिथि, वार, करण, नक्षत्र एवं योग से मिलकर बनता है। पंचांग के इन पांच घटकों में एक तिथि का नाम है अमावस्या तिथि है। पंचांग की 15 तिथियों में एक शुक्ल पक्ष एवं दूसरी कृष्ण पक्ष होती है। शुक्ल पक्ष की पंद्रहवीं तिथि जिसे पूर्णिमा कहा जाता है और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या तिथि ( Amavasya 2020 ) कहा जाता है। जानें साल 2020 में अमावस्या तिथि किन-किन तारीखों में पड़ेगी।
हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि ( Amavasya 2020 ) का अत्यधिक महत्व माना जाता है। शस्त्रों के अनुसार, हमारे पितृदेव अमावस्या तिथि के स्वामी हैं। इसलिए तो सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या तिथि को पूर्वज पितरों श्राद्ध कर्म, पिंड़ दान कर उनकी आत्म शांति की प्रार्थना करने का विशेष विधान है। साल में पड़ने वाली कुछ अमावस्या विशेष मह्त्व वाली होती है, जैसे- सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या ( Amavasya 2020 ) एवं शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या, अर्थात जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमास्या के नाम से जानते हैं। इसी प्रकार जो अमावस्या शनिवार के दिन पड़ती है उसे शनि अमावस्या का जाता है।
साल 2020 में अमावस्या तिथि इन तारीखों में पड़ेगी
1- माघ अमावस्या- दिन शुक्रवार- 24 जनवरी 2020
2- फाल्गुन अमावस्या- दिन रविवार- 23 फरवरी 2020
3- चैत्र अमावस्या- दिन मंगलवार- 24 मार्च 2020
4- वैशाख अमावस्या- दिन बुधवार- 22 अप्रैल 2020
5- ज्येष्ठ अमावस्या- दिन शुक्रवार- 22 मई 2020
6- आषाढ़ अमावस्या- दिन रविवार- 21 जून 2020
7- श्रावण अमावस्या- दिन सोमवार (सोमवती अमावस्या)- 20 जुलाई 2020
8- भाद्रपद अमावस्या- दिन बुधवार- 19 अगस्त 2020
9- अश्विन अमावस्या- दिन गुरुवार- 17 सितंबर 2020
10- आश्विन अमावस्या- दिन शुक्रवार- 16 अक्टूबर 2020
11- कार्तिक अमावस्या- दिन रविवार- 15 नवंबर 2020
12- मार्गशीर्ष अमावस्या- दिन सोमवार (सोमवती अमावस्या)- 14 दिसंबर 2020
*********************
Published on:
23 Dec 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
