10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhai Dooj Niyam: भाई दूज पर इन बातों का रखें ध्यान, जानें पर्व सेलिब्रेट करने की ए टू जेड विधि

Bhai Dooj Niyam: भाई दूज 2024 रविवार को है, इस दिन बहनें भाइयों का तिलक करेंगी और उनके लिए पूजा करेंगी। लेकिन इसमें तिलक लगाने की दिशा सहित कुछ नियमों का ध्यान देना जरूरी है। आइये जानते हैं भाई दूज सेलिब्रेट करने की पूरी विधि ...

2 min read
Google source verification
Bhai Dooj Niyam Puja Vidhi

Bhai Dooj Niyam Puja Vidhi: भाई दूज नियम और पूजा विधि

कैसे मनाएं भाई दूज (Kaise Manaen Bhai Dooj)

1.भाई दूज के दिन बहनें सुबह स्नान कर गणेशजी, इष्ट देवता और विष्णु जी की पूजा करें और व्रत रखें। संभव हो तो भाई बहन यमुना जी में स्नान करें और यहीं यम यमुना की पूजा करें। मान्यता है कि इससे दोनों को अकाल मृत्यु से छुटकारा मिलता है.

2.दोपहर के वक्त शुभ मुहूर्त में स्नान आदि कर यम आदि देवता को अर्घ्य देकर आटे से चौक तैयार कर चौक में भाई को बिठाएं और पूजा करें।

3.भाई की हथेली पर चावल का घोल लगाएं, उस पर थोड़ा सिंदूर लगाकर कद्दू के फूल, सुपाड़ी, मुद्रा आदि हाथ में रखकर धीरे-धीरे पानी छोड़ें।

4. फिर हाथ में कलावा बांधें, नारियल दें, भाई का तिलक करें और आरती उतारें।

5. इसके बाद माखन मिश्री से मुंह मीठा कराएं, भोजन कराएं, पान खिलाएं, भाई उपहार दें।

6. आखिर में शाम को बहनें यमराज के नाम से चौमुखा दीया जलाकर घर के बाहर रखें, इस समय दीये का मुंह दक्षिण दिशा की ओर रहे।

7. मान्यता है कि इस दिन आसमान में चील दिखे तो बहन को उसे देखकर जरूर प्रार्थना करनी चाहिए इससे उनकी प्रार्थना पूरी हो जाती है। साथ ही उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है।

ये भी पढ़ेंः

Bhai Dooj Muhurt: शोभन और सौभाग्य योग में मनाई जाएगी भाई दूज, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

इन बातों का भी रखें ध्यान

1.तिलक के वक्त भाई का मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए। मान्यता है कि इससे भाई के जीवन में सफलता समृद्धि आती है और उसकी सुरक्षा होती है।

2. तिलक के लिए चावल रोली, मिठाई या माखन मिश्री की व्यवस्था पहले कर लेनी चाहिए।

3. तिलक के वक्त एक दीपक जलाएं और भाई के सामने रखें, फिर रोली,चावल से तिलक कर लंबी उम्र की कामना करें। तिलक लगाते वक्त मन के विचार शुद्ध रहें।

4. भद्रा काल में भूलकर भी तिलक न करें, तिलक के लिए शुभ समय का ध्यान रखें।

5. तिलक के लिए भाई बहन दोनों को स्वच्छ आसन पर बैठना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 3 to 9 November: मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए गुडलक लिए हुए है सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में बाकी लोग भी जानें भविष्य