14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैत्र नवरात्रिः सटीक शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से 2 अप्रैल तक, इस मुहूर्त में करें माँ की आराधना

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Mar 22, 2020

चैत्र नवरात्रिः सटीक शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

चैत्र नवरात्रिः सटीक शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

साल 2020 में चैत्र नवरात्र 25 मार्च दिन बुधवार से आरंभ हो रही है, जो 2 अप्रैल को नवमी तिथि, रामनवमी पर्व के साथ समाप्त होगी। इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिनों की है। इस नवरात्रि माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना के लिए अनेक सिद्ध शुभ मुहूर्तों का शुभ संयोग भी बन रहा है। जानें चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना से लेकर नौ दिनों से सभी सिद्ध शुभमुहूर्त।

ज्योतिषाचार्य पं. प्रहलाद कुमार पंड्या ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि हिन्दू नव संवत्सर का शुभारंभ 25 मार्च से होगा। चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक रहेगी। रेवती नक्षत्र में नवरात्रि के साथ भगवान झूलेलाल जयंती चैतीचांद, नव संवत्सर, गुड़ीपड़वा नववर्ष ब्रह्मा के द्वारा सृष्टि की रचना भी इसी दिन हुई थी। चैत्र नवरात्रि में 1 अप्रैल को दुर्गाअष्टमी एवं 2 अप्रैल को नवमी तिथि व रामनवमी भगवान राम का प्रगटोत्सव एक साथ मनाया जाएगा।

ऐसी हनुमान तस्वीर के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं सारे संकट

देवी पूजा विधान

चैत्र नवरात्रि में माता महाकाली, माता महालक्ष्मी, माता महासरस्वती की आराधना करके प्रसन्न किया जाता है ताकि सुख, समृद्धि, धन, धान की वृद्धि हो। मंत्र जप, पूजा, पाठ, हवन, आरती, प्रसाद वितरण, कन्या भोजन के साथ व्रत का समापन किया जाता है। नवरात्र में व्रत के साथ दुर्गा सप्तसती का पाठ, घी की अखण्ड ज्योति पूरे नवरात्रि में जलाने, ज्वारे बोने क्रम, गायत्री महामंत्र का जप एवं मां दुर्गा के इस बीज मंत्र- ऊं ऐं हृीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नम: का जप आदि अनुष्ठान करने सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ बाधाएं भी दूर हो जाती है।

।। चैत्र नवरात्रि में कलश, घटस्थापना एवं अखंड ज्योति हेतु सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त।।

प्रतिपदा तिथि 24 मार्च को दोपहर में 2 बजकर 57 मिनट से ही आरंभ हो जाएगी, लेकिन मानी 25 मार्च को सूर्योदय के बाद से जाएगी 25 मार्च को शाम 5 बजे तक रहेगी।

1- चौघडिय़ा अनुसार बुधवार 25 मार्च 2020

- प्रातः 6 बजे 7 बजकर 30 मिनट तक “लाभ”।

- सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक “अमृत”।

- सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक "शुभ" ।

- दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक "चल शु रहेगा"।

- शाम को 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक “लाभ”

- शाम 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक "लाभ" ।

***********