
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में सूर्य की उपासना की जाती है। यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। पहला चैत में और दूसरा कार्तिक मास में। नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। 2 नवंबर की शाम को पहला अर्घ्य दिया जाएगा।
अगर आप भी छठ व्रत रख रही हैं तो पूजन के समय मांग में सिंदूर जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि मांग में पिला सिंदूर ही लगाएं। सिंदूर लगाते वक्त इसे नाक से शुरू करें और मांग के बीच तक ले जाएं। कोशिश करें कि सिंदूर गाढ़ा ही लगाएं।
क्या है इसका महत्व?
छठ पूजा के दौरान इस तरह सिंदूर लगाने का एक खास महत्व है। मान्यता है कि इस तरह सिंदूर लगाने से पति की तरक्की होती है, साथ ही उम्र भी लंबी होती है। माना जाता है कि सिंदूर जितना लंबा होगा, पति की उम्र और तरक्की भी उतनी ही ज्यादा होगी।
मंगलकामना के लिए होता है छठ
दरअसल, छठ महापर्व छठी मइया की मंगलकामान के लिए रखा जाता है। यही कारण है कि इस दिन महिलाएं लंबा सिंदूर लगाकर पूजा करती हैं ताकि पति को लंबी उम्र का वरदान मिले। इसके अलावे इस दिन घाट पर जाते समय दंडवत प्रणाम करने की प्रक्रिया भी होती है। माना जाता है ऐसा करने से मन में मांगी हुई हर मुराद पूरी हो जाती है।
Published on:
31 Oct 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
