18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2019 की धनतेरस है बहुत खास, ऐसा करते ही घर में भरे रहेंगे धन के भंडार

Dhanteras Festival Achuk Upay : इस साल धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 15, 2019

2019 की धनतेरस है बहुत खास, ऐसा करते ही घर में भरे रहेंगे धन के भंडार

2019 की धनतेरस है बहुत खास, ऐसा करते ही घर में भरे रहेंगे धन के भंडार

इस साल 2019 की धनतेरस का पर्व बहुत ही खास संयोग लेकर आ रहा है। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीददारी जैसे- सोना, चांदी आदि धातुओं से बनी वस्तुएं खरीदने से घर में सदैव धन के भंडार भरे रहते हैं। भगवान धनवंतरी एवं धन कुबेर की कृपा से कभी भी किसी चीज का अभाव नहीं रहता। अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी हमेशा आपके घर में निवास करें तो इस धनतेरस के दिन नीचे दिए उपाय जरूर करें। इस साल धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को है।

Deepawali 2019 : इस दिन है धनतेरस और दीपावली महापर्व- ये 7 काम करने से घर में निवास करने लगेगी माँ लक्ष्मी

धनतेरस के दिन खरीदें ये वस्तुएं

1- धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को घर, कार्यालय, व्यापारिक संस्थाओं स्थापित करने से धन, सफलता व उन्नति बढने लगती है।

2- धनतेरस के दिन चंद्रमा का प्रतीक चांदी खरीदने से शीतलता है और मन में संतोष रूपी धन का वास होता है। जिसके पास संतोष है वह स्वस्थ है, सुखी है और वही सबसे धनवान है।

3- इस दिन स्वास्थ्य और सेहत की कामना के लिए भगवान धन्वन्तरी जो चिकित्सा के देवता भी हैं, उनकी पूजा की जाती है।

25 अक्टूबर को है धनतेरस, ऐसे घर आएंगी माँ लक्ष्मी

धनतेरस के दिन ये उपाय करने से बनी रहती घर में समृद्धि

1- इस दिन धन्वंतरि का पूजन करें।

2- नई झाडू एवं सूपड़ा खरीदकर उनका पूजन करें।

3- सूर्यास्त के समय दीपक प्रज्वलित कर घर, दुकान आदि को प्रकाश से भर दें।

4- मंदिर, गोशाला, नदी के घाट, कुओं, तालाब, बगीचों में भी इस दिन दीपक लगाना चाहिए।

5- इस दिन सामर्थ्य अनुसार तांबे, पीतल, चांदी के गृह-उपयोगी नवीन बर्तन और जेवर खरीदना चाहिए।

6- हल जुती मिट्टी को दूध में भिगोकर उसमें सेमर की शाखा डालकर तीन बार अपने शरीर पर फेरे।

7- धनतेरस के दिन कार्तिक स्नान करके प्रदोष काल में घाट, गौशाला, बावड़ी, कुआँ, मंदिर आदि स्थानों पर तीन दिन तक दीपक जलाने से धन संबंधित परेशानी समाप्त हो जाती है।

*************