25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh chaturthi 2019: ऐसे करें गणेश स्थापना, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

10 दिनों तक मनाया जाता है गणेशोत्सव

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Sep 01, 2019

ganesh chaturthi 2019

ganesh chaturthi 2019

गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जाएगी। मान्यताओं के अनुसार इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ थी इसलिए गणेश चुतुर्थी को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस उत्सव को पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है।

[typography_font:14pt]गणेश स्थापना के लिए जरुरी पूजा सामग्री-

[typography_font:14pt;" >आवश्यक पूजा सामग्री- गणेशजी की प्रतिमा, घी का दीपक, सिन्दूर, अक्षत (साबुत चावल), हल्दी, दूध, पंचामृत, दूर्वा, पुष्प, धूपबत्ती, वस्त्र, गुड़ व मोदक/मिठाई, गंगा जल/ नर्मदा जल, कलश, श्रीफल, फल, माला।


छोटी सी सुपारी का यह उपाय आपकी हर मनोकामना कर देगा पूरी, जानें कैसे

ऐसे करें गणपति की स्‍थापना

गणपति की स्‍थापना गणेश चतुर्थी के दिन मध्‍याह्न में की जाती है। मान्‍यता के अनुसार गणपति का जन्‍म मध्‍याह्न काल में हुआ था। इसलिए मध्याह्न के समय गणेश जी की स्थापना ऐसे करें:

- संकल्प करने के लिए कहें कि हम गणपति को इतने दिनों तक अपने घर में स्थापित करके प्रतिदिन विधि-विधान से पूजा करेंगे। संकल्प में उतने दिनों का जिक्र करें, जितने दिन आप गणपति को अपने घर में विराजना चाहते हों। जैसे, तीन, पांच,सात, नौ या 11 दिन।

Ganesh chaturthi 2019: चमत्कारिक और तुरंत फल देने वाले हैं ये मंत्र, 10 दिन लगातार कर लें इनका जप

गणेश चतुर्थी पूजा विधि-

- गणेश स्थापना के बाद सबसे पहले घी का दीपक जलाएं। इसके बाद पूजा का संकल्‍प लें। फिर गणेश जी का ध्‍यान करने के बाद उनका आह्वन करें। इसके बाद गणेश को स्‍नान कराएं. सबसे पहले जल से, फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण) और पुन: शुद्ध जल से स्‍नान कराएं। इसके बाद गणेश जी को वस्‍त्र चढ़ाएं। वस्त्र चढ़ाने के बाद गणेश जी की प्रतिमा पर सिंदूर, चंदन, फूल और फूलों की माला अर्पित करें और धूम-अगरबत्ती लगाएं।

इतना होने के बाद गणेश जी को नैवेद्य चढ़ाएं। नैवेद्य में मोदक, मिठाई, गुड़ और फल चढ़ाएं। इसके बाद गणपति को नारियल और दक्षिण प्रदान करें। अंत में गणपति की आरती करें। गणेश जी की आरती कपूर के साथ घी में डूबी हुई एक या तीन या इससे अधिक बत्तियां बनाकर की जाती है।