15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि में करें गणेशजी के ये उपाय तो सब दोष होंगे दूर, बरसेगा पैसा ही पैसा

घर में अगर वास्तु दोष है तो बिना किसी तोड़-फोड़ के श्रीगणेशजी को स्थापित और वंदन कर वास्तुदोषों को कम या खत्म किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Mar 15, 2018

how to worship ganeshji

आम तौर पर नवरात्रि को पूजा-पाठ के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है, परन्तु यदि इस समय घर में गणेश जी की स्थापना की जाएं तो किस्मत बदलते देर नहीं लगती है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जो आपके भाग्य को बदल देंगी।

how to worship ganeshji

घर में अगर वास्तु दोष है तो बिना किसी तोड़-फोड़ के श्रीगणेशजी को स्थापित और वंदन कर वास्तुदोषों को कम या खत्म किया जा सकता है। यदि घर के मुख्य द्वार पर एकदंत की प्रतिमा या चित्र लगाया गया है तो उसके दूसरी तरफ ठीक उसी जगह गणेशजी की प्रतिमा इस प्रकार लगाए कि दोनों गणेशजी की पीठ एक दूसरे से मिलती हो। इस प्रकार से दूसरी प्रतिमा या चित्र लगाने से वास्तु दोषों का शमन होता है।

how to worship ganeshji

जिस भाग में वास्तु दोष हो उस स्थान पर घी मिश्रित सिंदूर से स्वास्तिक दीवार पर बनाने से भी वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है। घर या कार्यस्थल के किसी भी भाग में वक्रतुण्ड की प्रतिमा या चित्र लगाने से भी लाभ मिलता है। लेकिन प्रतिमा लगाते समय ध्यान रखें कि इनका मुंह दक्षिण दिशा या नैऋत्य कोण में नहीं हो।

how to worship ganeshji

घर में बैठे गणेशजी और कार्यस्थल पर खड़े गणपतिजी का चित्र लगाना लाभकारी होता है। लेकिन ध्यान रखें कि खड़े गणेशजी के दोनों पैर जमीन का स्पर्श करते हुए हों। इससे कार्यों में स्थिरता आती है। भवन के ब्रह्म स्थान अर्थात केंद्र में, ईशान कोण और पूर्व दिशा में सुखकर्ता की मूर्ति अथवा चित्र लगाना शुभ रहता है। लेकिन टॉयलेट अथवा ऐसे स्थान पर गणेशजी का चित्र नहीं लगाएं।