scriptहनुमान जयंती 2020 : इस शुभ मुहूर्त में जन्म लेंगे बजरंग बली हनुमान | Hanuman Jayanti : Shubh Muhurt 8 April 2020 | Patrika News

हनुमान जयंती 2020 : इस शुभ मुहूर्त में जन्म लेंगे बजरंग बली हनुमान

locationभोपालPublished: Mar 21, 2020 04:55:46 pm

Submitted by:

Shyam

8 अप्रैल को मनाई जाएगी राम भक्त हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2020 : इस शुभ मुहूर्त में जन्म लेंगे बजरंग बली हनुमान

हनुमान जयंती 2020 : इस शुभ मुहूर्त में जन्म लेंगे बजरंग बली हनुमान

हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को अंजनी नंदन पवन पुत्र श्रीराम भक्त बजरंग बली हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। इस साल 2020 में हनुमान जंयती का महापर्व 8 अप्रैल दिन बुधवार को धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाएगा। साल 2020 में हनुमान के दिन एक साथ दो शुभ संयोग बन रहे रहे हैं। जानें पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त।

25 मार्च से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष (गुड़ी पड़वा), जानें 12 महीनों की 12 महिमा

हनुमान जयंती पूजा का शुभ मुहूर्त

1- हनुमान जयंती पर्व बुधवार 8 अप्रैल 2020

2- 7 अप्रैल को 12 बजे पूर्णिमा तिथि ठीक 12 आरंभ हो जाएगी।

3- पूर्णिमा तिथि समापन 8 अप्रैल को 8 बजकर 3 मिनट पर हो जाएगा।

Ram Navami 2020 : इस दिन है रामनवमी महापर्व

हनुमान जयंती 2020 : इस शुभ मुहूर्त में जन्म लेंगे बजरंग बली हनुमान

ऐसे करे हनुमान जयंती पर व्रत और पूजन

हनुमान जयंती के दिन व्रत रखने वालों को कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। इस दिन हनुमान जी को लाल चोला जरूर चढ़ायें। व्रत रखने वाले व्रत की पूर्व रात्रि से ब्रह्मचर्य का पालन करें। संभव हो सके तो जमीन पर ही शयन करे लाभ मिलेगा। प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर प्रभू श्री राम, माता सीता व श्री हनुमान का स्मरण करें। गंगाजल मिले जल से स्नान कर हनुमान जी की प्रतिमा या फोटो को स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा के के बाद श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने के बाद हनुमान जी की आरती उतारें।

हनुमान जयंती 2020 : इस शुभ मुहूर्त में जन्म लेंगे बजरंग बली हनुमान

हनुमान जयंती के तुलसीदास जी महाराज द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस का पाठ करे या तो श्री सुंदरकांड अखंड पाठ भी किया जा सकता है। हनुमान जी को भोग प्रसाद के रुप में गुड़, भीगे या भुने चने एवं बेसन के लड्डू अर्पित करें। पूजा सामग्री में सिंदूर, केसर युक्त चंदन, धूप, अगरबती, दीपक के लिए शुद्ध घी या चमेली के तेल का उपयोग कर सकते हैं। श्री राम नाम लिखी अकाव के 108 पत्तों की माला हनुमान जी अवश्य पहनावें, ऐसा करने से हनुमान जी अति शीघ्र प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी कर देते हैं।

************

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो