
Happy Krishna Janmashtami 2020: Wishes, Quotes, Images Whatsapp, अपनों को शेयर करें कृष्ण जन्माष्टमी की खुशियां
नई दिल्ली।
Happy Krishna Janmashtami 2020: Wishes, Quotes, Images Whatsapp: इस बार दो दिन कृष्ण जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami 2020 ) मनाई जा रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्रावण मास के 8वें दिन मनाई जाती है। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को जहां साधु-संत अलग तरीके से मनाते हैं। वहीं, लोग अपने अंदाज में मनाते हैं। बता दें कि भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद अष्टमी तिथि में रोहिणी नक्षत्र में अर्ध रात्रि को हुआ था।
इसलिए भाद्रपद में जिस तारीख को अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र होता है, उसी दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। लेकिन, इस बार 11 अगस्त को अष्टमी तिथि है, जबकि रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के समय तिथि परिवर्तित हो रही है। ऐसे में इस बार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है।
कोरोना ( Coronavirus ) के चलते इस बार मंदिरों में पहले की तरह कृष्ष जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा। ऐसे में लोग अपने घरों में ही श्री कृष्ष जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों, परिवार जनों, शुभचिंतकों को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं भेज सकते हैं। Happy Janmashtami 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages, Greetings, sms in hindi
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami
माखन का कटोरा,
मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे,
कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको,
जन्माष्टमी का त्यौहार
श्री कृष्ण की कृपा आप पर बरसे,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशान आपसे आंखें चुराए!
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!!
Happy Janmashtami
वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
Happy Janmashtami 2020 or Gokulashtami
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।
'कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं
Happy Janmashtami 2020
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है
पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए।
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Updated on:
11 Aug 2020 11:19 am
Published on:
11 Aug 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
