24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hartalika teej 2019: जानें कैसे मिलता है इस व्रत का पूर्ण फल

कैसे मिलेगा व्रत का पूरा फल और किस विधि के अनुसार व्रत करना होगा व्रत आइए जानते हैं

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Aug 26, 2019

हरतालिका तीज ( hartalika teej 2019 ) व्रत सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। देशभर में इस पर्व को मनाया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में इसका ज्यादा महत्व होता है, इसे इन स्थानों पर तीजा ( teej ) भी कहा जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के अलावा कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं। कहा जाता है की कुंवारी कन्याएं इस व्रत को अच्छा वर पाने के लिए करती हैं। इस बार तीजा यानी हरतालिका तीज का व्रत 2 सितंबर को रखा जाएगा। इस व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने के मिलता है, इसके साथ ही महिलाएं इसके लिए एक हफ्ते पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं।

हरतालिका तीज का व्रत करवाचौथ व्रत karva chauth से भी अधिक कठिन माना जाता है। इसलिए इस दिन व्रत करते समय बहुत सी सावधानियां रखनी पड़ती है और वहीं इस दिन व्रती महिला को उन सभी चीज़ों का ख्याल भी रखना पड़ता है, जिससे की उसके व्रत का पूर्ण फल उसे प्राप्त हो। हरतालिका तीज के दिन महिलाओं को कैसे व्रत का पूरा फल मिलेगा और किस विधि के अनुसार व्रत करना होगा आइए जानते हैं....

पढ़ें ये खबर- Ganesh Chaturthi 2019: जानें कब है गणेश चतुर्थी

इस व्रत विधि पर कैसे मिलता है इस व्रत का पूर्ण फल

हरतालिका तीज पूजा व्रत सामग्री

बेल पत्र, केले के पत्ते, धतूरा, अंकव पेड़ के पत्ते, तुलसी, शमी के पत्ते, काले रंग की गीली मिट्टी, जनैव, धागा और नए वस्त्र।

इसके अलावा श्रीफल, कलश,अबीर, चंदन, तेल और घी, कपूर, दही, चीनी, शहद ,दूध और पंचामृत आदि।