
चेन्नई में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक तरीके से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामना दी। एक दूसरे के घर जाकर रंग और गुलाल लगाया। पट्टालम स्थित केएलपी में होली मनाने के लिए उमड़े लोग।

बेंगलूरू में होली के अवसर पर धूम मचाते युवा

बेंगलूरू में होली का लुत्फ उठाते हुए

भोपाल में होली के अवसर पर एक—दूसरे पर रंग लगाती लडकियां।

जबलपुर में होली के रंग में रंग में झूमी छात्राएं । फोटो— अफरोज खान

सूरत में होली पर्व पर युवाओं ने कॉलेज के बाहर रंग गुलाल से होली खेली। एक—दूसरे पर रंग लगाया और खुशियां मनाई।