scriptJanmashtami vrat : इस विधि से व्रत उपवास रखकर करें 3 समय की कृष्ण पूजा, हो जाएगी हर मनोकामना पूरी | Janmashtami Krishna vrat puja : every wish will be fulfilled | Patrika News

Janmashtami vrat : इस विधि से व्रत उपवास रखकर करें 3 समय की कृष्ण पूजा, हो जाएगी हर मनोकामना पूरी

locationभोपालPublished: Aug 22, 2019 03:05:46 pm

Submitted by:

Shyam

Janmashtami vrat puja 2019 – keep fasting fast in this method, worship Krishna for 3 times, every wish will be fulfilled : जन्माष्टमी के दिन संकल्प पूर्वक व्रत रखकर पूजा अर्चना करने से कृष्ण जी अपने शरणागत भक्त की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं। जानें इस कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कैसे करें व्रत उपवास।

Janmashtami vrat puja 2019

Janmashtami vrat : इस विधि से व्रत उपवास रखकर करें 3 समय की कृष्ण पूजा, हो जाएगी हर मनोकामना पूरी

इस साल भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी का पर्व कुछ लोग 23 अगस्त तो कुछ लोग 24 अगस्त 2019 को मनाएंगे। इस दिन कृष्ण भक्त व्रत उपवास भी रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन संकल्प पूर्वक व्रत रखकर पूजा अर्चना करने से कृष्ण जी अपने शरणागत भक्त की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं। जानें इस कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कैसे करें व्रत उपवास।

 

Krishna Janmashtami shubh muhurat 2019 : 24 अगस्त शुक्रवार को ही है जन्माष्टमी, जानें पर्व पूजन का सटीक शुभ मुहूर्त

 

इसलिए मनाई जाती है जन्माष्टमी

सत्य और धर्म की स्थापना, असुरों का नाश करने के लिए ईश्वर की चेतना का अंश मानव रूर में युगों-युगों से इस धरती पर अवतरित होते रहे हैं, और आगे भी होते रहेंगे। इसी क्रम में भगवान श्री विष्णु ने द्वापर युग में कंस के आतंक को समाप्त करने के लिए कृष्ण के रूप में माता देवकी के गर्भ से भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि (आधी रात) में उत्तरप्रदेश के मथुरा में जन्म लेकर कंस का नाश किया था। तभी से हर्षोल्लस पूर्वक हर साल जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

Janmashtami vrat puja 2019

जन्माष्टमी पर ऐसे करें व्रत उपवास

जन्माष्मी पर्व से एक दिन पहले ही व्रत करने वाले भक्त ब्रह्चर्य का पालन करें। अब जन्माष्टमी वाले दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व किसी पवित्र नदी, तीर्थ या अपने घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान करें। स्वच्छ पीले रंग वस्त्र धारण करें। कुशा के आसन पर पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जाये। सबसे हाथ जोड़कर सूर्य, सोम, यम, काल, संधि, भूत, पवन, दिक्‌पति, भूमि, आकाश, खेचर, अमर और ब्रह्मादि सभी देवताओ का स्मरण करते हुए अपने हाथ में जल, अक्षत, पुष्प, कुश और गंध लेकर व्रत उपावस करने का संकल्प लें।

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : धनिए की पंजीरी का भोग है कान्हा जी को सबसे अधिक प्रिय, जानें क्यूं

 

सुबह की पूजा

संकल्प लेने के बाद विधिवत भगवान कृष्ण के बाल रूप का पूजन और ध्यान करें। पूजन करने के बाद इस मन्त्र का जप सुबह एवं रात में 108 बार जप करें। इस दिन प्रयास करें व्रती पूरे दिन पवित्र विचारों से अपने मन को स्नान कराते रहे। इस मंत्र के जप से अनेक प्रकार की मनोकामना पूरी होने लगती है।
मंत्र
ममखिलपापप्रशमनपूर्वक सर्वाभीष्ट सिद्धये।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रतमहं करिष्ये॥

 

Janmashtami vrat puja 2019

दोपहर की पूजा

अब दोपहर के समय काले तिलों को पानी में डालकर माता देवकी जी स्नान के लिए ‘सूतिकागृह’ नियत करें और फिर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति या चित्र स्थापित करें, इसे अलग से या अपने मंदिर में स्थापित कर सकते हैं। यदि चित्र या मूर्ति में माँ देवकी बाल रूप श्रीकृष्ण को स्तनपान कराती हुई हों और लक्ष्मी जी उनके चरण स्पर्श किए हों अथवा ऐसे भाव अपने मन में बनाए रखें। यही भाव पूर्ण पूजा सबसे उत्तम पूजा मानी जाती है। इसके बाद विधि-विधान से पूजन अर्चना करें। पूजन पूर्ण होने के बाद निम्न मंत्र से पुष्पांजलि अर्पण करें।

मंत्र

‘प्रणमे देव जननी त्वया जातस्तु वामनः।
वसुदेवात तथा कृष्णो नमस्तुभ्यं नमो नमः।
सुपुत्रार्घ्यं प्रदत्तं में गृहाणेमं नमोऽस्तुते।।

 

Janmashtami vrat puja 2019

रात की पूजा

रात को मध्य रात्रि में ठीक 12 बजे किसी कृष्ण मंदिर में या अन्यत्र जहां उत्सव मनाया जा रहा हो, या फिर अपने घर पर ही जन्म समय से पूर्व कृष्ण भजन कीर्तन करने के बाद नियत समय पर पंचामृत से बाल गोपाल को स्नान कराकर विधिवत पूजन करें। कृष्ण जन्म की आरती करने के बाद उन्हें माखन मिश्री एवं पंजीरी का भोग लगावें। अब व्रत उपवास करने वाले व्रती कान्हा जी को भोग लगाने के बाद स्वयं भी भोग प्रसाद ग्रहण करके उपवास खोले। जन्माष्टमी के दिन उपरोक्त विधि से पूजन करने पर कृष्ण जी सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं।
***************

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो