scriptजुलाई 2019 में मनाएं जायेंगे ये 4 बड़े पर्व त्यौहार, जानें सहीं तिथि और दिन | july 2019 panchang in hindi | Patrika News

जुलाई 2019 में मनाएं जायेंगे ये 4 बड़े पर्व त्यौहार, जानें सहीं तिथि और दिन

locationभोपालPublished: Jul 01, 2019 11:39:28 am

Submitted by:

Shyam

july 2019ः ये है जुलाई माह के प्रमुख व्रत पर्व – त्यौहारों की सही तिथियां

july 2019 panchang

जुलाई 2019 में मनाएं जायेंगे ये 4 बड़े पर्व त्यौहार, जानें सहीं तिथि और दिन

जुलाई 2019 के प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार

इस बार साल 2019 में जुलाई ( july ) का महीना हिन्दू धर्मावलंबी श्रद्धालुओं के लिए कई प्रमुख बड़े-बड़े पर्व त्यौहारों की सौगात लेकर आया है। जुलाई माह में- हिंदू धर्म में मनाएं जानें वाले मुख्य पर्व त्यौहारों में गुप्त नवरात्रि , भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा , देवशयनी एकादशी, गुरुपूर्णिमा पर्व एवं पवित्र सावन प्रारम्भ मुख्य रुप से मनाएं जाने वाले व्रत त्यौहार है। इनके अलावा कई और महत्वपूर्ण त्यौहार भी मनाएं जायेंगे। जानें जुलाई माह में 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक कौन-कौन से मुख्य पर्व एवं त्यौहार मनाएं जायेंगे।

 

जुलाई 2019 के व्रत, पर्व और त्यौहार

1- जुलाई- दिन सोमवार को मासिक शिवरात्रि, रोहिणी व्रत

2- जुलाई- दिन मंगलवार को आषाढ़ अमावस्या, दर्श अमावस्या, सूर्य ग्रहण

3- जुलाई- दिन बुधवार से गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ होगी

4- जुलाई- दिन गुरुवार से चन्द्र दर्शन होने के साथ ही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होगी।

6- जुलाई- दिन शनिवार को मासिक विनायक चतुर्थी मनाई जायेगी।

7- जुलाई- दिन रविवार को स्कन्द षष्ठी मनाई जायेगी।

8- जुलाई- दिन सोमवार से अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ होगा।

9- जुलाई- दिन मंगलवार– मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जायेगी।

12- जुलाई- दिन शुक्रवार को देवशयनी एकादशी व्रत का दिन है, एवं इसी दिन से गौरी व्रत प्रारम्भ होगा जो गुजरात में मनाया जाता है।

 

13- जुलाई- दिन शनिवार को वासुदेव द्वादशी है।

14- जुलाई- दिन रविवार को प्रदोष व्रत के साथ जयापार्वती व्रत प्रारम्भ होगा।

15- जुलाई- दिन सोमवार को चौमासी चौदस है।

16- जुलाई- दिन मंगलवार को गुरु पूर्णिमा (व्यास पूजा), चन्द्र ग्रहण, कर्क संक्रान्ति एवं कोकिला व्रत (गुजरात)

17- जुलाई – दिन बुधवार से पवित्र सावन मास प्रारम्भ होगा।

20- जुलाई – दिन शनिवार को जया पार्वती व्रत का समापन होगा, एवं मासिक संकष्टी चतुर्थी मनाई जायेगी।

 

22- जुलाई – दिन सोमवार– श्रावण मास का पहला सोमवार व्रत।

23- जुलाई – दिन मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जायेगा।

24- जुलाई – दिन बुधवार को कालाष्टमी है।

28- जुलाई – दिन रविवार को कामिका एकादशी एवं रोहिणी व्रत है।

29- जुलाई – दिन सोमवार- दूसरा श्रावण सोमवार व्रत एवं सोम प्रदोष व्रत।

30- जुलाई – दिन मंगलवार को मंगला गौरी व्रत एवं सावन मास की शिवरात्रि है।

31 जुलाई – दिन बुधवार को दर्श अमावस्या, हरियाली अमावस्या है।

********

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो