24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काल भैरव को प्रसन्न करने के लिये आज जरुर करें ये काम, बन जाएंगे सारे काम

काल भैरव को चढ़ायें 11 रुपये के साथ ये चीजें, काल भैरव होंगे प्रसन्न

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Nov 19, 2019

काल भैरव को प्रसन्न करने के लिये आज जरुर करें ये काम, बन जाएंगे सारे काम

मार्गशीर्ष यानी अगहन मास की अष्टमी को शिव जी नें भैरव रुप में अवतार लिया था। इसलिये इस दिन कालभैरव अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन काल भैरव की पूजा की जाती है और भैरव देवता को प्रसन्न करने के लिये बहुत से उपाय किये जाते हैं। कहा जाता है कि अष्टमी की रात किया गया उपाय बहुत ही लाभकारी होता है।

पढ़ें ये खबर- अगहन मास में सुबह जल्दी उठकर जरुर चढ़ायें सूर्य को जल, जानें महत्व

काल भैरव की पूजा करने से भूत-प्रेत, सहीत सभी नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं। वहीं इस दिन कुछ चमत्कारी उपाय करने से चारों तरफ से खुशियां आने लगती हैं। तो आइए जानते हैं इस दिन क्या करें उपाय

काल भैरव को चढ़ायें 11 रुपये के साथ ये चीजें

चढ़ाएं।

सवा किलो जलेबी का लगायें भोग

- काल भैरव जयंती या बुधवार के दिन सवा किलो जलेबी भैरव बाबा को चढ़ाएं। जलेबी का एक भाग कुत्तों को खिलाएं। इससे आपको आर्थिक लाभ होगा।

भैरव नाथ को चढ़ायें 5 नींबू

- 5 नींबू, 5 गुरुवार या काल भैरव जयंती के दिन भैरव नाथ को चढ़ाएं। इस उपाय को करने वाले व्यक्तिक पर काल भैरव की कृपा हमेशा बनी रहती है।

इन्हें लगायें 33 अगरबत्तियां

- काल भैरव जयंती या रविवार, शुक्रवार के दिन किसी भैरव मं‍दिर में चंदन, गुलाब और गुगल की खुशबूदार 33 अगरबत्तियां जलाएं।

भिखारी को पीलायें मदिरा

- भैरव बाबा को मदिरा का भोग लगाया जाता हैं। क्योंकि उन्हें मदिरा प्रिय है। इसलिए उनके निमित्त किसी कोढ़ी, भिखारी को मदिरा दान करें।