
Kajari Teej 2019 : कजरी तीज पर सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये 10 काम
Kajari Teej हर साल भादो ( Bhado ) मास में कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। वैसे तो तीज का त्यौहार हर साल तीन बार मनाया जाता है। इस त्यौहार को लेकर महिलाओं में खासा उल्लास भी रहता है। इन तीनों तीज... हरतालिका तीज, हरियाली तीज और कजरी तीज पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र व कुंवारी कन्याएं अच्छे पति की कामना के लिए व्रत करती हैं।
इस साल कजरी तीज 18 अगस्त ( रविवार ) को मनाया जाएगा। मान्यता के अनुसार, कजरी तीज के दिन माता पार्वती ( Ma Parwati ) ने भगवान शिव ( Lord shiva ) को पाने के लिए व्रत किया था। कहा जाता है कि मां पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, उसके बाद उन्हें भोलेनाथ प्राप्त हुए थे।
कजरी तीज को कजली तीज, बूढ़ी तीज, सातूड़ा तीज आदि नामों से भी जाना जाता है। आइये जानते हैं कि कजरी तीज पर सुहागिन महिलाओं को क्या करना चाहिए...
Published on:
16 Aug 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
