15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ की रात उल्लू की पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाती है माँ लक्ष्मी

karwa chauth : lord Lakshmi gets delighted by worshiping ullu puja. दीपावली से 11 दिन पहले करवा चौथ की रात उल्लू की पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाती है माँ लक्ष्मी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 17, 2019

करवा चौथ की रात उल्लू की पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाती है माँ लक्ष्मी

करवा चौथ की रात उल्लू की पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाती है माँ लक्ष्मी

आज 17 अक्टूबर को हिन्दू धर्मावलंबी विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही खास दिन है, आज के दिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना से निराहार निर्जला व्रत रखा है। लेकिन करवा चौथ से के दिन ही माता लक्ष्मी के वाहन उल्लू के पूजन का भी विधान है। इस दिन उल्लू की पूजा से माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न हो जाती है। जानें आखिर करवा चौथ के दिन क्यों की जाती है उल्लू पक्षी की पूजा क्या है महत्व।

आज रात ऐसे खोले करवा चौथ का व्रत, मनचाही मुराद हो जाएगी पूरी

एक प्राचीन कथा के अनुसार एक बार महालक्ष्मी जी कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन यानी की दीपावली पर्व के दिन पृथ्वीलोक में अपने प्रिय भक्तों के घर आशीर्वाद देने के लिए स्वर्ग लोक से आई.. माता लक्ष्मी इधर से उधर, एक भक्त के घर से दूसरे भक्त के घर, फिर तीसरे फिर चौथे, बारी-बारी सभी भक्तों के घर जा रही थी और सभी भक्त के ऊपर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते जा रही थी। भक्त भी बड़े तन, मन और धन से मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना में लीन थे। श्रद्धा पूर्वक माता महालक्ष्मी जी की वंदना व आरती गाई जा रही थी, मां लक्ष्मी जी भी खुश होकर धन धान्य पूर्ति का आशीर्वाद दे रही थी।

आज है करवा चौथ जानें पूजा का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

माता लक्ष्मी ने दिया था उल्लू को यह आशीर्वाद

भक्तों द्वारा माता लक्ष्मी जी की इस प्रकार पूजा अर्चना होते देख माता के वाहन उल्लू पक्षी को बहुत दुख हुआ और उल्लू के मन में विचार आया की वह स्वयं माता महालक्ष्मी जी का वाहन है फिर भी उसे कोई पूछता तक नहीं। दुखी मन उल्लू ने माता लक्ष्मी कहा हे माता आपकी पूजा सब करते हैं और मैं आपका वाहन होने के बाद भी दुत्कारा जाता हूं, मेरी इस पीड़ा का समाधान करे। माता महालक्ष्मी जी सारी बात समझ गई, बोली हे पुत्र आज मै तुझे यह वरदान देती हूं की आज के बाद हर साल मेरी पूजा यानी की दीपावली से ठीक 11 दिन पहले तुम्हारी भी पूजा होगी, और जो कोई तुम्हारी पूजा करेगा वर भक्त मेरी कृपा का अधिकारी हो जायेगा।

अगर चाहिए लंबी उम्र के साथ भरपूर लक्ष्मी तो धनतेरस को कर लें ये काम

करवा चौथ को करना चाहिए उल्लू पक्षी की पूजा

माता लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद के बाद से ही हर साल दीपावली से ठीक 11 दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि यानी ‘करवा चौथ’ के दिन माता लक्ष्मी के वाहन उल्लू पक्षी की पूजा भी जाने लगी। ऐसी मान्यता है कि अगर उल्लू प्रसन्न हो जाये तो माता लक्ष्मी से मिलाने का कार्य उल्लू शीघ्र कर देता है। आज के जमाने में उल्लू तो आसानी से मिलते नहीं इसलिए उल्लू के प्रतीक के रूप में पूजा स्थल पर एक पूजा सुपारी स्थापित कर उसका पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न हो जाती है।

**********