
करवा चौथ के दिन व्रत करने वाली महिलाएं भूलकर भी न करे ऐसे काम, नहीं तो...
महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ का त्यौहार इस 17 अक्टूबर को है। इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह प्रकार के श्रृंगार करके सजती सवरती है और अपने जीवन साथी की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत उपवास रखती है। विशेष रूप से करवा माता की पूजा अर्चना करती है। लेकिन अन्य व्रतों की तरह करवा चौथ व्रत थोड़ा अलग होता है, कहा जाता है कि इस व्रत का पूरा फल तभी प्राप्त होता जब व्रत उपवास करने वाली महिलाएं इन शास्त्रोंक्त नियमों का पालन करती है तो उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है। जानें करवा चौथ के दिन कौन-कौन सी सावधानी रखनी चाहिए।
करवा चौथ : अमर सुहाग की कामना से ऐसे करें करवा माता का पूजन, होगी हर इच्छा पूरी
करवा चौथ का व्रत करने वाली व्रती महिलाएं इन नियमों का पालन करेंगी तो माता करवा की कृपा से उनका सुहाग सदैव अमर बना रहेगा। अगर कोई भी विवाहित स्त्री इन सभी नियमों के पालन करते हुए निर्जला व्रत रखती तो उसके पति का प्रेम और साथ जीवन भर मिलता है।
1- करवा चौथ के दिन महिलाएं काले वस्त्रों का प्रयोग ना करें, काला रंग सुहागिन महिलाओं के लिए अशुभ फलदायी है।
2- एकदम सफेद साड़ी भी नहीं पहने। सफेद साड़ी भी शुभ पर्व पर सुहागिन स्त्रियां नहीं पहनती है।
3- करवा चौथ के दिन कैंची का प्रयोग न करें, कपड़े नहीं काटें, इस दिन भूलकर भी कैंची का प्रयोग ही न करें बल्कि उसे कहीं छुपा दें ताकि वो दिखे भी नहीं।
4- सिलाई-कढ़ाई भी ना करें, व्रत के दिन अक्सर महिलाएं सिलाई कढ़ाई या स्वेटर बुनने का काम करती है, लेकिन करवा चौथ दिन ये से सभी कार्य प्रतिबंधित माने गए है।
5- करवा चौथ के दिन समय बिताने के लिए ताश के पत्ते भी नहीं खेलें।
6- करवा चौथ वाले दिन समय पास करने के लिए रामायण, गीता या अन्य धार्मिक किताबे, धार्मिक संगीत और भजन में दिन बिताएं।
7- इस दिन किसी की निंदा न करें, किसी की चुगली या बुराई करने से व्रत का फल नष्ट हो जाता है। अपने से बड़ों का निरादर तो भूलकर भी न करें।
8- इस दिन पति के अलावा किसी अन्य का चिंतन किसी भी स्थिति में न करें।
10- उपयोग की हुई सुहाग की वस्तुएं कचड़े में बिलकुल भी नहीं फेंके।
11- इस दिन श्रृंगार करते समय जो चूड़ियां टूट जाये उनको बहते जल में ही प्रवाहित करें। घर में तो भूलकर भी नहीं रखें।
12- इस दिन किसी भी प्रकार का किया गया नशा व्रत के पुण्य का नाश कर देगा।
13- विशेषकर करवा चौथ के दिन पति से प्यार से ही बाते करें, कोई विवाद न करें।
************
Published on:
15 Oct 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
