24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरमास समाप्त- इस दिन से शुरू होंगे शुभ मांगलिक कार्य, जानें 2020 में विवाह मुहूर्त की तिथियां

खरमास समाप्त- इस दिन से शुरू होंगे शुभ मांगलिक कार्य, जानें 2020 में विवाह मुहूर्त की तिथियां

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jan 10, 2020

खरमास समाप्त- इस दिन से शुरू होंगे शुभ मांगलिक कार्य, जानें 2020 में विवाह मुहूर्त की तिथियां

खरमास समाप्त- इस दिन से शुरू होंगे शुभ मांगलिक कार्य, जानें 2020 में विवाह मुहूर्त की तिथियां

15 जनवरी 2020 को खरमास समाप्त होते ही 16 जनवरी से हिन्दू धर्म में सभी मांगलिग शुभ कार्य होना आरंभ हो जाएंगे। 15 जनवरी से सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ खरमास की समाप्ति व शुभ एवं मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। बीते 16 दिसंबर 2019 से खरमास लगने के कारण हिंदू धर्म में कोई मांगलिक शुक कर्म नहीं हो सके थे। लेकिन 15 जनवरी 2020 को संक्रांति पर्व मनाने के साथ ही सभी तरह के मांगलिक शुभ आयोजन होना प्रारंभ हो जाएगा। जानें खरमास समाप्ति के बाद 16 जनवरी से कौन से शुभ कर्म आरंभ होंगे एवं 2020 में विवाह संस्कार के शुभ मुहूर्त की तिथियां।

लोहड़ी उत्सव 2020 : इस दिन ऐसे मनाएं लोहड़ी पर्व

खरमास की समाप्ति होने पर नये सौर मास का आरंभ होता है। चूंकि सूर्य दक्षिणायन से उतरायण की ओर बढ़ेगा जो कि हर कार्य के लिए मंगलकारी होता है और शुभ कार्यों के बंद द्वार को खोलता है। इसलिये यह दिन एक अबूझ मुहूर्त माना जाता है अर्थात आप इस दिन बिना निश्चिंत होकर विवाह कर सकते हैं। खरमास समाप्त होने के बाद गृहप्रवेष, विवाह संस्कार, मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, नामकरण सहित सभी मांगलिक कार्यक्रमों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे।

पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि

विवाह मुहूर्त- जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक

- जनवरी 2020- 15 जनवरी, 16 जनवरी 17 जनवरी, 18 जनवरी, 19 जनवरी, 20 जनवरी, 21 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी एवं 31 जनवरी।

- फरवरी 2020- 3 फरवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी, 10 फरवरी, 11 फरवरी, 12 फरवरी, 13 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 17 फरवरी, 18 फरवरी, 19 फरवरी, 20 फरवरी, 25 फरवरी, 26 फरवरी एवं 27 फरवरी।

- मार्च 2020- 2 मार्च, 3 मार्च, 7 मार्च, 8 मार्च, 9 मार्च, 11 मार्च, 12 मार्च एवं 13 मार्च।

- अप्रैल 2020- 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल एवं 27 अप्रैल।

- मई 2020- 1 मई, 2 मई, 3 मई, 4 मई, 6 मई, 7 मई, 8 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 19 मई, 23 मई, 24 मई एवं 25 मई।

मकर संक्रांतिः अपनी राशि अनुसार जप लें ये मंत्र, चमक जाएगी किस्मत

- जून 2020- 13 जून, 14 जून, 15 जून, 25 जून, 26 जून, 27 जून, 28 जून, 29 जून एंव 30 जून।

- नवंबर 2020- 27 नवंबर, 29 नवंबर एवं 30 नवंबर।

- दिसंबर 2020- 1 दिसंबर, 7 दिसंबर, 9 दिसंबर, दिसंबर, 10 दिसंबर एवं 11 दिसंबर।

11 दिसंबर 2020 तक ही विवाह के शुभ मुहूर्त है। इसके बार फिर 15 दिसंबर से 2020-21 का खरमास लग जाएगा जो 2021 की मकर संक्रांति के दिन समाप्त होगा।

**************