13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna Janmashtami 2020 Date: 11 या 12, कब मनेगी जन्माष्टमी? जानें सटीक जानकारी

-Krishna Janmashtami 2020 Date & Timing : इस साल कृष्ण जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami Kab Hai ) कब है, इसको लेकर लोग काफी कंफ्यूज हो रहे हैं। -वहीं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत ( Krishna Janmashtami Fast ) को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। -हालांकि, कोरोना ( Coronavirus ) के चलते इस बार मंदिरों में पहले की तरह कृष्ष जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा। -ऐसे में लोग अपने घरों में ही श्री कृष्ष जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Krishna Janmashtami kab hai know Janmashtami 2020 Date and timing

Krishna Janmashtami 2020 Date: 11 या 12, जानें कब मनेगी जन्माष्टमी? जानें सटीक जानकारी

नई दिल्ली।
Krishna Janmashtami 2020 Date & Timing : इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 2020 ( Krishna Janmashtami Kab Hai ) कब है, इसको लेकर लोग काफी कंफ्यूज हो रहे हैं। वहीं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत ( Krishna Janmashtami Fast ) को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। हालांकि, कोरोना ( Coronavirus ) के चलते इस बार मंदिरों में पहले की तरह कृष्ष जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा।

ऐसे में लोग अपने घरों में ही श्री कृष्ष जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को जहां साधु-संत अलग तरीके से मनाते हैं। वहीं, लोग अपने अंदाज में मनाते हैं। बता दें कि भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद अष्टमी तिथि में रोहिणी नक्षत्र में अर्ध रात्रि को हुआ था।

Krishna Janmashtami 2020: कृष्ण जन्मोत्सव पर भी कोरोना का साया, Corona Guideline का होगा सख्ती से पालन

इसलिए भाद्रपद में जिस तारीख को अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र होता है, उसी दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। लेकिन, इस बार 11 अगस्त को अष्टमी तिथि है, जबकि रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के समय तिथि परिवर्तित हो रही है। ऐसे में 11 और 12 अगस्त को लेकर असमंजस की स्थिति है।

कब मनेगी जन्माष्टमी?
बताया जा रहा है कि इस बार 11 व 12 अगस्त दो दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। लेकिन, मथुरा में ब्रज सहित देश और विदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 12 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं, नन्दगांव में एक दिन पूर्व इसका आयोजन किया जाएगा। इस बार कोरोना के कारण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक रूप से मंदिरों में भक्तों को प्रसाद वितरण नहीं होगा। इस बार नन्दगांव में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही 'खुशी के लड्डू' बांटे जाने की परम्परा भी नहीं निभाई जाएगी।

Krishna Janmashtami 2020 : टॉप 10 प्लेस जहां भगवान कृष्ण के दर्शन तकदीर वालों को होते हैं

किस दिन व्रत होगा फलदाई
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, व्रत गृहस्थ के लिए 11 अगस्त को और साधु महात्माओं के लिए 12 अगस्त को फलदाई योग है। सप्तमी युति होने से परम ऐश्वर्य शाली योग में काफी बरसों बाद इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी ऐसे मुहूर्त पर आ रही है, जब रोहिणी नक्षत्र का अभाव रहेगा।

Krishna Janmashtami 2020 : इस बार बन रहा है खास संयोग, जानिए कब रहेगा व्रत रखने का शुभ मुहूर्त

विगत काफी वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत दो दिन क्रमश: गृहस्थ एवं वैष्णव के लिए मनाई जाती है। लेकिन इस वर्ष दोनों ही दिन रोहिणी नक्षत्र का अभाव रहेगा और कृतिका नक्षत्र रहेगा। लेकिन 11 अगस्त को प्रात: 8:15 तक सप्तमी और इसके उपरांत अष्टमी तिथि लग जाएगी, जो 12 अगस्त को प्रात: 10:38 तक रहेगी।