भोपालPublished: Oct 24, 2022 11:47:25 am
दीपेश तिवारी
- जानें दिवाली 2022 पर लक्ष्मी पूजा का शुभ चौघड़िया पंचांग मुहूर्त और योग...
महालक्ष्मी की पूजा का पर्व दिवाली का त्याैहार आज यानि सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 काे मनाया जाएगा। इस दिन शाम 5 बजकर 27 मिनट तक चतुर्दशी तिथि रहेगी, जिसके चलते इस समय तक नरकचतर्दशी मानी जाएगी।वहीं इसके बाद से दिवाली यानि अमावस्या लग जाएगी। चूंकि अगले दिन यानि 25 अक्टूबर काे सूर्यग्रहण है अत: ऐसे में 24 की शाम काे ही दिवाली का त्याैहार मनाया जाएगा।