15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है देश की सबसे महंगी दुर्गा मूर्ति, बनाने में नहीं हुआ मिट्टी का उपयोग, कीमत 20 करोड़

नवरात्रि में कर सकेंगे 13 फिट ऊंची मूर्ति के दर्शन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Sep 28, 2019

Navratri 2019 costly durga murti

नवरात्रि दुर्गा पूजा की धूम देशभर में नजर आ रही है। इस समय पूरा देश देवी मां के आने की तैयरी में लगा हुआ है। 29 सितंबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। देवी मूर्तियों की देश के प्रमुख स्थानों पर देवी के पंडाल और मूर्तियां लगाई जाती है। हर जगह मां दुर्गा कि मूर्तियों में एक अलग ही विशेषता रहती है और मनमोहक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं।

इस बार कोलकाता में दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित होने से पहले ही चर्चा में व आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मूर्ति को लेकर लोगों ने बताया की यह मूर्ति 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस बार दुर्गा पूजा में 50 किलो सोने की मूर्ति बैठाई जाएगी। दरअसल, कोलकाता में एक मूर्ति ऐसी बनी है जिसकी लागत करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। अब आप सोचेंगे की आखिर इस मूर्ति में ऐसा क्या है, तो आपको बता दें कि यह मूर्ति सोने समेत बहुत सी महंगी धातुओं से बनाई जा रही है।

नवरात्रि में कर सकेंगे 13 फिट ऊंची मूर्ति के दर्शन

कोलकाता में ये मूर्ति संतोष मित्र स्कवायार दुर्गोत्सव समिति की तरफ से बनवाई जा रही है। समिति द्वारा बताया गया कि इस अद्भुत मूर्ति की ऊंचाई करीब 13 फिट है।

20 करोड़ की लागत से बनी इस मूर्ति के दर्शन आप नवरात्रि में कर सकेंगे। आपको बता दें कि मूर्ति को बनाने के लिये आयोजकों ने कोई पैसा नहीं लिया, बल्कि सभी ज्वैलर्स द्वारा साथ मिलकर ऐसी अद्भुत 50 किलों सोने की मूर्ति बनवाई गई है। उनका इस बारे में कहना है कि मूर्ति विसर्जन के बाद वो लोग अपना सोना वापस लें लेंगे।

2017 में भी बनाई गई थी 22 किलों सोने कि मूर्ति

संतोष मित्र स्कवायार दुर्गोत्सव समिति की तरफ से यह पहला मौका नहीं जब इतनी महंगी मूर्ति बनवाई जा रही है। इससे पहले इसी समित ने 2017 में 22 किलो सोने की मूर्ति बनवाई थी।