10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिखेंगे हर पल चमत्कार, आज शाम 4 : 30 से 7 बजे तक कर लें ये छोटी सी शिव पूजा

दिखेंगे हर पल चमत्कार, आज शाम 4 : 30 से 7 बजे तक कर लें ये छोटी सी शिव पूजा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 06, 2020

दिखेंगे हर पल चमत्कार, आज शाम 4 : 30 से 7 बजे तक कर लें ये छोटी सी शिव पूजा

दिखेंगे हर पल चमत्कार, आज शाम 4 : 30 से 7 बजे तक कर लें ये छोटी सी शिव पूजा

आज 6 फरवरी दिन गुरुवार को माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को गुरुवारी प्रदोष व्रत का दिन है। इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को विद्या बुद्धि की प्राप्ति के साथ भगवान शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। प्रदोष वाले दिन शिवजी की पूजा आराधना करने से वे शीघ्र प्रसन्न होकर समस्त समस्याओं से मुक्ति दिला देते हैं। शास्त्रों में प्रदोष व्रत को अन्य व्रतों में पहला स्थान प्राप्त हैं। जानें प्रदोष व्रत का महत्व और अद्भुत लाभ।

गुरुवारी प्रदोष का व्रत रखने वालें व्यक्ति को 2 गायों के दान करने के बराबर पुण्यफल मिलता है। प्रदोष व्रत के बारे शास्त्रोंक्त कथा है कि- एक दिन जब चारों दिशाओं में अधर्म का बोलबाला नजर आयेगा, अन्याय और अनाचार अपना चरम सीमा पर होगा, व्यक्ति में स्वार्थ भाव बढ़ने लगेगा, और व्यक्ति सत्कर्म के स्थान पर छुद्र कार्यों में आनंद लेगा, और इस कारण ऐसे लोग जो पाप के भागी बनेंगे, अगर वे प्रदोष का व्रत करने के साथ भगवान शिवजी की विशेष पूजा करेगा उसके इस जन्म ही नहीं बल्कि अन्य जन्म- जन्मान्तर के पाप कर्म भी नष्ट हो जाते हैं औऱ उत्तम लोक की प्राप्ति के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है।

केवल 7 गुरुवार जप लें ये साईं मंत्र, साईं बाबा कर देगें हर इच्छा पूरी

प्रदोष व्रत विधि

प्रदोष व्रत के दिन व्रती को प्रात:काल उठकर नित्य क्रम से निवृत हो स्नान कर शिव जी का पूजन करना चाहिये। पूरे दिन मन ही मन “ऊँ नम: शिवाय” मंत्र का जप करना चाहिए। त्रयोदशी के दिन प्रदोष काल में यानी सूर्यास्त से तीन घड़ी पहले शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच की जाती है। व्रती को चाहिये की शाम को दुबारा स्नान कर स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण कर लें।

अब पूजा स्थल या शिव मंदिर में पूजा की जा सकती है। पूजन की सभी सामग्री एकत्रित कर लें। कलश अथवा लोटे में शुद्ध जल भर लें। कुश के आसन पर बैठ कर शिव जी की पूजा विधि-विधान से करें। “ऊँ नम: शिवाय” बोलते हुए शिव जी को जल अर्पित करें। इसके बाद दोनों हाथ जो‌ड़कर शिव जी को नमस्कार करने के बाद इस मंत्र का 11 माला जप करें। ऐसा करने से जीवन की सारी समस्याएं खत्म होने लगती है।

मंत्र- “ऊँ ह्रीं क्लीं नम: शिवाय स्वाहा।

उक्त मंत्र का जप पूरा होने के बाद 108 बार गाय के घी या हवन सामग्री से यज्ञ करने पर शिव कृपा के चमत्कार दिखाई देने लगते हैं।

*********