
,,
एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन श्री हरि की उपासना की जाती है और विधि-विधान से पूजा की जाती है। एकादशी व्रत को करने से मोक्ष प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दिन दान, पुण्य, स्नान और तप किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति एकादशी का व्रत नियमानुसार करता है उसे व्रत का पूरा फल मिलता है। आइए जानते हैं एकादशी व्रत में क्या करें क्या नहीं...
एकादशी पर भूलकर न करें ये काम
- शास्त्रों के अनुसार साल में 24 एकादशियां होती है, इन एकादशियों में चावल खाना मना होता है। माना जाता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि मिलती है। इसलिये इस दिन भूलकर भी चावल ना खायें।
- एकादशी का दिन खान-पान और व्यवहार में संयम और सात्विकता रखें, व्रत का फल मिलता है।
- एकादशी के दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिये। इस दिन हो सके तो ब्रह्राचार्य का पालन करना चाहिये।
- एकादशी का लाभ पाने के लिए इस दिन किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिये।
- एकादशी का दिन भगवान की आराधना का दिन होता है, इसलिए इस दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए।
एकादशी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम
- एकादशी व्रत के दिन दान जरुर करें, बहुत पुण्य मिलता है।
- एकादशी व्रत के दिन गंगा स्नान व किसी नदी में स्नान करना बहुत अच्छा माना जाता है।
- अगर आप जल्द विवाह योग बनाना चाहते हैं तो एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करें, जल्द लाभ मिलने लगेगा।
- एकादशी का व्रत करने से इच्छाएं पूरी होती हैं, साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।
Updated on:
06 Jan 2020 11:10 am
Published on:
06 Jan 2020 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
