
विदेशों में भी मनाया जाता है रक्षाा बंधन
विदेशों में ऐसे मनाते हैं त्योहार
भारत के साथ ही विदेशों में भी भारतीय समुदाय के लोग राखी का यह त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास से मनाते हैं। खास तौर पर कनाडा में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, तो वहां रक्षा बंधन के साथ ही अन्य त्योहार भी बहुत उत्साह से मनाए जाते हैं। कनाडा में भारत के अलग-अलग स्टेट की अलग-अलग एसोसिएशन बनी हुई है, जैसे राजस्थान के लिए राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका। यह भारत के खास-खास त्योहारों का विशाल आयोजन करवाती है, जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग एक ही जगह पर एकत्र होकर साथ में सेलिब्रेट करते हैं।
विदेशों में भी राखियों से सजता है मार्केट
भारत में रक्षा बंधन से करीबन एक महीना पहले से सुंदर-सुंदर राखियों से दुकानें सज जाती है, लगभग ऐसे ही कनाडा सहित भारतीय बहुल देशों में भी मार्केट राखियों, गिफ्ट्स और मिठाइयों से सज जाता है।
ऑनलाइन मार्केट किसी सौगात से कम नहीं
आजकल कहीं भी कुछ भी भिजवाना बहुत आसान हो गया है। दूर-दूर रहने वाले भाई-बहिन एक-दूसरे को ऑनलाइन राखी और उपहार भिजवाकर राखी का त्योहार मनाते हैं।
वीडियो कॉल पर सेलिब्रेशन
जिनके भाई या बहन विदेश में हैं या फिर दूसरे शहरों में हैं और किसी कारणवश एक-दूसरे के पास नहीं आ पाते तो वे लोग इंटरनेट के द्वारा राखी का यह पवित्र त्योहार मनाते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे एप्स आ गए हैं, जिनके द्वारा वीडियो कॉल करके हजारों मील की दूरी को पल में खत्म कर दिया जाता है।
Published on:
14 Aug 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
