24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2019 : सावन में इन मंत्रों के जाप से बनने लगते हैं विवाह योग, एक माह लगातार जरूर करें

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव जी के कुछ विशेष मंत्रों का जप करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jul 05, 2019

sawan 2019

Sawan 2019 : सावन में इन मंत्रों के जाप से बनने लगते हैं विवाह योग, एक माह लगातार जरूर करें

भोलेनाथ शीघ्र वरदान देने वाले देवता कहे जाते हैं। देवताओं द्वारा भी मनोकामना व वरदान प्राप्त करने के लिए शिव जी ( bhagwan shiv ) की पूजा की जाती थी, वहीं आज भी लोग अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए शिव जी को प्रसन्न करते हैं। सावन का महिना ( sawan month ) बहुत ही पवित्र होता है। इस माह में शिव जी ( shiv ji ) की आराधना की जाती है।

देवशयनी एकादशी: इस दिन से सो जाते हैं भगवान विष्णु, व्रत पूजन से मिलता है मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद

इस साल सावन ( Sawan 2019 ) का महिना 17 जुलाई 2019 से प्रारंभ होगा। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव जी के कुछ विशेष मंत्रों का जप करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। आइए जानते हैं सावन मास के 15 ऐसे मंत्र जिनका जप जीवन में हर तरह की शुभता, अनुकूलता और प्रगति लाता है। इसके साथ ही इन मंत्रों के जप से जातक के जीवन में सुख, शांति, धन, समृद्धि, सफलता, प्रगति, संतान, प्रमोशन, नौकरी, विवाह ( vivah ) , प्रेम और बीमारी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी....

15. ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:

इस शिव गायत्री मंत्र के साथ इन मंत्रों का जप अत्यंत शुभ फलदायक माना गया है।

शिव गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।।