25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan shiv abhishek : सावन माह में 22, 29, 05 और 12 इन तारीखों को जरूर करें ये काम

सावन के सोमवार में शिव पूजन का तुरंत मिलता है फल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jul 13, 2019

sawan month 2019

Sawan 2019 : सावन माह में 22, 29, 05 और 12 इन तारीखों को जरूर करें ये काम

सनातन धर्म में सावन के महीने का ( month of sawan ) बहुत अधिक महत्व है। सावन का महीना पावन माना जाता है और इसमें भोलेनाथ की पूजा का भी विधान है। कहा जाता है की सावन में भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे मनचाहा आशीर्वाद शीघ्र ही प्राप्त किया जा सकता है। भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। इस बार सावन का पवित्र महीना 17 जुलाई से शुरू हो रहा है और 15 अगस्त को समाप्त होगा। वैसे तो सावन का पूरा महीना ही बहुत शुभ फलदायी होता है, लेकिन सावन में चार सोमवार ( sawan somwar ) का विशेष महत्व माना जाता है। सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करने से उसका अत्यधिक फल प्राप्त होता है।

शिव पूजा के बाद जरूर पढ़ें ये आरती, वरना अधूरी रह जाएगी आपकी पूजा, नहीं मिलेगा पुण्य

सावन के सोमवार में शिव पूजन का तुरंत मिलता है फल

सावन के महीने में शिवलिंग का पूजन-अभिषेक ( sawan Shiv Abhishek ) करने से सभी देवी-देवताओं के अभिषेक का फल प्राप्त होता है। पुराण के अनुसार शिवलिंग के मूल में ब्रह्मा, मध्य में तीनों लोकों के ईश्वर श्री विष्णु तथा ऊपरी भाग में प्रणव संज्ञक महादेव रूद्र सदाशिव विराजमान रहते हैं। शिवलिंग की वेदी महादेवी अम्बिका हैं। वहीं सावन के महीने में सोमवार के दिन शिव जी की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इसका बहुत अधिक लाभ भी प्राप्त होता है। इस बार सावन मास में कुल चार सोमवार पड़ेंगे। सावन में इन सोमवार तिथियों पर शिव जी का अभीषेक करें, शिव अभिशेक से सभी कामनाएं पूरी हो जाती है।

12 अगस्त, 2019 — चौथा सावन सोमवार व्रत

Sawan: सावन में जरूर करें शिव जी का ये चमत्कारी पाठ, धन, विवाह के बनेंगे योग और प्रेम की होगी वृद्धि

शास्त्रों के अनुसार शिव अभिषेक का महत्व

शास्त्रों में कामना की प्राप्ति के लिए अनेक प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक का वर्णन है। शास्त्रों में यह बताया गया है कि 'शिवः अभिषेक प्रियः' अर्थात् कल्याणकारी शिव को अभिषेक अत्यंत प्रिय है। इसके अलावा शिवपुराण में ऋषियों के पूछने पर स्वयं भगवान शिव ने अभिषेक का महत्व बताते हुए कहा है कि सभी प्रकार की आसक्तियों से रहित होकर जो मेरा अभिषेक करता है, वह सभी कामनाओं को प्राप्त करता है। इसलिए सावन में शिव अभिषेक ( shiv abhishek ) करना सर्व कामनाओं की पूर्ति करता है।