
29 सितंबर को सर्वार्थ सिद्ध योग के इन सटीक 7 शुभ मुहूर्त में करें माँ दूर्गा की स्थापना
शारदीय आश्विन नवरात्रि में हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नौ दिनों के लिए जगह-जगह माँ दुर्गा की मनमोहक अस्थाई मूर्ति, कलश, घट की स्थापना कर जौ गेहूं के जवारे बोये जाते हैं। 9 दिनों तक पूजा आराधना से पूरा वातावरण भक्तिमय रहता है। इस साल 2019 में शारदीय नवरात्र का महापर्व 29 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक रहेगा। जानें शारदीय नवरात्र में अस्थाई मूर्ति, कलश, घट की स्थापना का सटीक शुभ मुहूर्त।
ज्योतिषाचार्य पं. प्रह्लाद कुमार पंड्या ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि- एक साल में चार बार नवरात्रि पर्व आते हैं, जिनमें से दो मुख्य रूप से और दो गुप्त रूप से मनाई जाती है। चारों नवरात्रियों में शारदीय आश्विन नवरात्रि का सबसे खास महत्व माना जाता है, इस समय देश के लगभग सभी छोटे-बड़ें शहरो, गांवों में माँ दुर्गा की मृतिका से बनी प्रतिमा का अस्थाई स्थापना करके पूजा आराधना की जाती है। शरद ऋतु की इस नवरात्रि को माँ दुर्गा की असुरों पर विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है, इसलिए नौ दिनों तक माँ दुर्गा के विभिन्न नौ स्वरुपों की विशेष पूजा की जाती है और मूर्ति केवल मिट्टी से बनी हुई ही स्थापना करना चाहिए।
अस्थाई मूर्ति, कलश, घट की स्थापना का सटीक शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य पं. प्रह्लाद कुमार पंड्या के अनुसार 29 सितंबर को कुल 7 शुभ मुहूर्त है।
1- प्रातः 7 बजकर 48 मिनट से 9 बजकर 18 मिनट तक - चर
2- प्रातः 9 बजकर 18 मिनट से 10 बजकर 48 मिनट तक - लाभ
3- सुबह 10 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक - अमृत
4- मध्यान्ह 1 बजकर 47 मिनट से 3 बजकर 16 मिनट तक - शुभ
5- सायंकाल 6 बजकर 19 मिनट से 46 मिनट तक - शुभ
6- रात्रि 7 बजकर 46 मिनट से 9 बजकर 46 मिनट तक - अमृत
7- रात्रि 9 बजकर 46 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक - चल
स्थिर लग्न-
1- वृश्चिक लग्न- दिन में 9 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 8 मिनट तक
2- कुंभ लग्न- अपरान्ह में 4 बजे से शाम 5 बजकर 33 मिनट तक
3- वृषभ लग्न- रात्रि में 4 बजकर 44 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक
************
Updated on:
28 Sept 2019 12:15 pm
Published on:
28 Sept 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
