5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha bandhan- रक्षाबंधन पर बहनें करें ये काम, संवर जाएगी भाइयों की किस्मत!

- तकदीर चमकने के साथ ही भाइयों की अर्थ यानि धन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Aug 25, 2023

rakshabandhan_puja_upay.png

,,

रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल पड़ रहे भद्रा के साए के चलते 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक माना जाता है, रक्षाबंधन के दिन बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, जिसे राखी कहा जाता है। इसके साथ ही वे भाइयों से रक्षा का वचन भी लेती हैं। ऐसे में इस साल रक्षाबंधन का पर्व कई मायनों में विशेष रहने वाला है।

इस संबंध में ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन बहनों द्वारा किए गए कुछ विशेष उपाय भाइयों की किस्मत बदल सकते हैं। जिससे भाइयों की तकदीर चमकने के साथ ही भाइयों की अर्थ यानि धन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि इस रक्षाबंधन 2023 पर बहनों को कौन से उपाय की सलाह ज्योतिष के जानकारों की ओर से दी जा रही है।

बहनें ये अपनाएं उपाय-
- ज्योतिष के जानकारों के अनुसार रक्षाबंधन 2023 के दिन बहनें देवी माता लक्ष्मी के चरणों में लाल रंग का फूल अर्पित करने के साथ ही देवी मां को पंचमेवा से बनी खीर का भोग लगाएं। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ये उपाय बहनों के भाइयों के सोए हुए भाग्य को जगाने का काम करेगा।

- इस उपाय के तहत रक्षाबंधन 2023 के दिन बहनें एक कलश में सिक् का डालकर उस पर नारियल रख दें। इसके पश्चात बहनें इस कलश को पूजा घर में स्थापित कर दें।

- रक्षाबंधन 2023 के दिन बहनें गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक चांदी का सिक्का बांधकर तिजोरी में रख दें। कहा जा रहा है कि ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।

Must Read- भद्रा ही नहीं रक्षा बंधन 2023 पर पंचक का भी साया, जानें इसका प्रभाव

- बहनें रक्षाबंधन 2023 के दिन गणेशजी की तस्वीर के सामने सुपारी व लौंग रखकर पूजा करें, जानकारों के अनुसार बहनों द्वारा ऐसा करने से उनके भाई के रुके हुए या लंबित कार्य पूरे हो जाएंगे।

- वहीं यदि किसी बहन का भाई लगातार शत्रुओं से परेशान बना हुआ है तो उस बहन को रक्षाबंधन 2023 के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाने के साथ ही हनुमान जी को गुउ का भोग भी लगाना चाहिए। माना जाता है कि बहन द्वारा ऐसा किए जाने से उसके भाई की समस्त परेशनियां दूर हो जाती हैं।