
अपार सफलता के साथ मिलेगी प्रेत योनी से मुक्ति, बस करना होगा ये काम
आज अपरा एकादशी है। कहा जाता है जो भी व्यक्ति पूरे विधि-विधान आज के दिन व्रत करता है, उसे अपार सफलता मिलती है और समाज में यश और वैभव की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को भद्रकाली एकादशी और जलक्रीड़ा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
वैसे तो हिन्दू धर्म में एकादशी का बड़ा ही महत्व है। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को अचला एकादशी या अपरा एकादशी कहा जाता है। माना जाता है कि आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्रदान होती है।
पद्मपुराण के अनुसार, अपरा एकादशी के दिन पूरे मन और विधि-विधान से करने से प्रेत योनि से मुक्ति मिल जाती है। यही नहीं, अपरा एकादशी के दिन व्रत करने से मान सम्मान में वृद्धि होती है। अपार सफलता मिलती है। दौलत, शोहरत और यश की प्राप्ति होती है।
इस दिन कथा सुनने से गोदान का भी फल मिलता है। क्योंकि भगवान विष्णु, शालिग्राम का ही अवतार माने जाते हैं। माना जाता है कि आज के दिन उपवास करके भगवान वामन की पूजा जरूर करना चाहिए।
Published on:
30 May 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
