26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद होगा 100 रुपए का नोट, ये है असली सच्चाई

आरबीआई ने 100 रुपए के नए नोट की पहली झलक पेश कर दी है।

2 min read
Google source verification
100 Rs Note

बंद होगा 100 रुपए का नोट, ये है असली सच्चाई

नई दिल्ली। 2016 में नोटबंदी के बाद 2000, 500, 200, 50 और 10 रुपए के नए नोट आ गए हैं। 500 रुपए का नया नोट पुराने नोट को बंद करके जारी किया गया है। अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआआई) 100 रुपए का नया नोट लेकर आ रहा है। इसकी पुष्टि खुद बैंक ने भी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को 100 रुपए के नए नोट की नमूना तस्वीर जारी कर दी है। यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया में यह खबर भी वायरल हो रही है कि 100 रुपए का मौजूदा नोट बंद होने जा रहा है। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या सच्चाई है।

ये है सच्चाई

सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि 100 रुपए का मौजूदा नोट बंद होने जा रहा है, लेकिन हकीकत यह नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गुरुवार को 100 रुपए के नए नोट की पहली झलक पेश की है। बैंक ने नोट के दोनों तरफ की फोटो सोशल साइट प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर अपलोड की हैं। इसके साथ आरबीआई की ओर से एक मैसेज भी दिया गया है। इस मैसेज में 100 रुपए के नए नोट के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही कहा गया है कि मौजूदा समय में चल रहा 100 रुपए का नोट भी लीगल टेंडर होगा। इससे यह साफ साबित हो जाता है कि 100 रुपए का मौजूदा नोट बंद नहीं होगा। साथ ही कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया में झूठी खबर वायरल कराई जा रही है।

ये हैं नए नोट की खासियत

आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 100 रुपए के नए नोट पर पीछे की तरफ वैश्विक धरोहर में से एक गुजरात के एेतिहासिक रानी की बाव (बावड़ी) की फोटो होगी। नए नोट का रंग बैंगनी रखा गया है। नया नोट अाकार में पुराने नोट से थोड़ा छोटा भी होगा। कई खबरों में कहा गया है कि 100 रुपए के नए नोट की छपाई बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुकी है। जानकारी के अुनसार, नए नोट वजन भी कम होगा। जहां पुराने नोटों का एक गड्डी कुल वजन 108 ग्राम था, वहीं नए नोटाें की साइज कम होने से अब वजन 80 ग्राम के आसपास हो गया है। नए नोट में सामान्य सुरक्षा फीचर्स के साथ करीब एक दर्जन नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इन नए फीचर्स को सिर्फ अल्ट्रवाॅयलेट रोशनी में ही देखा जा सकेगा।