scriptखुशखबरी! 1-2 नहीं बल्कि 11 बैंकों ने घटाया ब्याज दर, जानिए क्या है नया रेट | 11 Banks cut MCLR aftre RBI MPC repo rate cut | Patrika News

खुशखबरी! 1-2 नहीं बल्कि 11 बैंकों ने घटाया ब्याज दर, जानिए क्या है नया रेट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2019 05:09:52 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

आरबीआई ने इस साल अबतक चार बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है।
कुल 11 बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती किया।
कई बैंक ने दरों को रेपो रेट से लिंक करने का फैसला लिया है।

Indian Currency

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार चार बार रेपो रेट में कटौती के बाद अब पब्लिक सेक्टर से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक के बैंकों ने अपने ग्राहकों को इसका लाभ देना शुरू कर दिया है। गत 7 अगस्त को रेपो रेट में कटौती के बाद 11 बैंकों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कटौती किया है।

पिछले मौद्रिक नीति बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंक भी धीरे-धीरे इसका लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 75 आधार अंकों की कटौती के बाद अब बैंकों ने केवल 29 आधार अंक का लाभ ही आम लोगों को दिया है। आइये जानते हैं कि किन-किन बैंकों ने अपने ब्याज दरों में कितनी कटौती की है।


1. बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कटौती का ऐलान किया है। बीओबी ने इसे गत 7 अगस्त से प्रभावी भी कर दिया है। इस कटौती के बाद भी इस बैंक का एमसीएलआर 8.60 फीसदी से घटकर 8.45 फीसदी हो गया है।

समयावधिनया एमसीएलआर
1 रात8.05
1 माह8.15
3 माह8.25
6 माह8.40
1 साल8.45


2. भारतीय स्टेट बैंक
देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक ने भी एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कटौती किया है। एसबीआई ने यह कदम आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के महज 2 घंटे के अंदर ही लिया है। एमसीएलआर में यह कटौती 10 अगस्त से प्रभावी भी हो गया है।

समयावधिनया एमीएलआर
1 रात7.90
1 माह7.90
3 माह7.95
6 माह8.10
1 साल8.25
2 साल8.35
3 साल8.45


3. एचडीएफसी बैंक
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक यानी एचडीएफसी बैंक ने भी अपने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती किया है। एचडीएफसी ने सभी समयावधि के लिए अपने एमसीएलआर में यह कटौती की है।

समयावधिनया एमसीएलआर
1 रात8.20
1 माह8.20
3 माह8.30
6 माह8.40
1 साल8.60
2 साल8.70
3 साल8.85


4. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
पिछले गुरुवार को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने भी एमसीएलआर में 10 आधार अंक का कटौती किया है, जिसके बाद एक साल की अवधि के लोन पर ब्याज दर घटकर 8.55 फीसदी हो गया है। बैंक ने इसे 10 अगस्त से लागू भी कर दिया है।

समयावधिनया एमसीएलआर
1 रात8.15
1 माह8.20
3 माह8.35
6 माह8.45
1 साल8.55


5. आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक ने अपने ब्याज दरों में 0.5 फीसदी से लेकर 0.15 फीसदी तक की कटौती की है। आईडीबीआई बैंक द्वारा यह कटौती 12 अगस्त से लागू हो गया है।

समयावधिनया एमसीएलआर
1 रात7.85
1 माह8.10
3 माह8.35
6 माह8.50
1 साल8.85
2 साल8.95
3 साल9.10


6. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती कर दी है। यह कटौती बीते 10 अगस्त से लागू भी हो गया है।

समयावधिनया एमसीएलआर
1 रात

8.15
1 माह8.25
3 माह8.35
6 माह8.40
1 साल8.45


7. सिंडिकेट बैंक
एमसीएलआर कटौती के मामले में सिंडिकेट बैंक ने सबसे अधिक कटौती की है। इस बैंक ने एमसीएलआर में 25 आधार अंकों की कटौती कर दी है, जिसे 12 अगस्त से लागू भी कर दिया गया। चालू वित्त वर्ष में देखें तो इस बैंक ने अब तक कुल 50 आधार अंकों की कटौती की है। इसके साथ बैंक ने यह भी फैसला लिया है कि एसबीआई के तर्ज पर यह भी अपने प्रोडक्ट के लिए रेपो लिंक्ड डिपॉजिट रेट की सेवा देगा।


8. इलाहाबाद बैंक
इलाहाबाद बैंक ने एमसीएलआर में 15 से 20 आधार अंकों की कटौती किया है। सभी समयावधि वाले ब्याज के लिए यह कटौती 14 अगस्त से लागू होगी।


9. यूको बैंक
यूको बैंक ने एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कटौती करने का फैसला लिया है। बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि एक साल की अवधि के लिए कर्ज पर एमसीएलआर को 15 फीसदी घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया है। भविष्य में यह बैंक भी अपने ब्याज दरों को रेपो रेट से लिंक करने की योजना बना रहा है।


10. बैंक ऑफ इंडिया
एक अन्य सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती करने का फैसला लिया है। इसके बाद नई ब्याज दर 8.35 फीसदी हो गया है, जिसके बाद यह 10 अगस्त लागू भी कर दिया गया है। इस बैंक ने एमसीएलआर में कटौती सभी समयावधि के लिए किया है।

समयावधिनया एमसीएलआर
1 रात8.10
1 माह8.20
3 माह8.25
6 माह8.30
1 साल8.35


11. केनरा बैंक
केनरा बैंक ने भी अपने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती करने का फैसला लिया है। बीते 6 महीनों में इस बैंक ने 20 आधार अंकों की कटौती किया है। बैंक ने यह भी कहा है कि वो भविष्य में भी कटौती करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो