
PM Modi
नई दिल्ली। सरकार को चालू वित्त वर्ष में विनिवेश ( disinvestment ) से अब तक 12,995.46 लाख करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है, जिसमें आईआरसीटीसी ( IRCTC ) के आईपीओ से प्राप्त 637.97 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। जबकि भारत सरकार ( Indian Government ) ने वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ेंः-प्याज की आवक बढ़ने के बाद भी नहीं थम रहे हैं दाम
विनिवेश से प्राप्त रकम की यह जानकारी निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग से मिली। आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त धन से पहले सरकार को विनिवेश से 12,357.49 करोड़ रुपए की रकम प्राप्त हुई। इस साल पहली बार सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में आईआरसीटीसी का प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को आईआरसीटीसी के शेयर का भाव 874 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ और इसकी बाजार पूंजी अब 14,000 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि पब्लिक ऑफरिंग से इसने 5,120 करोड़ रुपए की उम्मीद की थी।
सरकार रेलवे की सहायक कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन की 25 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए विनिवेश करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अगले साल जनवरी के मध्य में इसका आईपीओ बाजार में आएगा। बाजार विश्लेषकों की माने तो बीपीसीएल में सरकार की 53.29 फीसदी की विकवाली से 57,000 करोड़ रुपए जुटाया जा सकता है, जोकि सरकार के विनिवेश से प्राप्त राजस्व के लक्ष्य का 53.5 फीसदी होगा।
Published on:
11 Nov 2019 02:56 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
