21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

81 साल के कादर खान छोड़ गए इतनी दौलत, भारत में नहीं बल्कि यहां हुआ था जन्म

अपने बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले कादर खान के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जो कुछ ही लोगों को पता है। काबुल में जन्में कादर की संपत्ति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। कादर करीब 69.8 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Kader Khan

81 साल के कादर खान छोड़ गए इतनी दौलत, भारत में नहीं बल्कि यहां हुआ था जन्म

नई दिल्ली। साल 2018 का आखिरी दिन बॉलीवुड में शोक की लहर लेकर आया है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान का 31 दिसंबर को कनाडा के एक अस्पताल में निधन हो गया है। अपने बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले कादर खान के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जो कुछ ही लोगों को पता है। काबुल में जन्में कादर की संपत्ति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। कादर करीब 69.8 करोड़ रुपए के मालिक हैं। कादर खान ने सिर्फ फिल्मों के जरिए ही नहीं, बल्कि विज्ञापनों के जरिए भी खूब पैसा कमाया है। कादर सीरियल के चहीते चहरों में से एक हैं। 69.8 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बनने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है। करोड़ों के मालिक कादर खान देश को हमेशा याद रहेंगे।


कैसे हुई मौत ?

अपने शानदार डायलॉग से दर्शकों का दिल जीतने वाले कादर खान की हालत पिछले 16-17 हफ्तों से खराब थी। खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें अस्पताल में बाइपेप (BiPAP) वेंटीलेटर पर रखा गया था। कादर खान 81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (PSP) के शिकार हो गए थे जिसके कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था।


300 फिल्मों में कर चुके हैं काम

कादर खान की फिल्मों की बात की जाए तो वो उन अभिनेताओं में से हैं जिन पर हर रोल जचता था। फिर वह चाहे कॉमेडी हो या फिर खलनायक का किरदार हो। उन्होंने लगभग 300 फिल्मों मे काम किया। कादर की पहली फिल्म दाग 1973 में आई थी। 2015 में उन्हें 'हेरा फेरी 3' और 'हो गया दिमाग का दही' में देखा गया था, जो उनकी आखिरी फिल्म थी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।