
नई दिल्ली। सर्विस सेक्टर में गिरावट के कारण जनवरी 2020 में बैंक क्रेडिट ग्रोथ गिरकर 8.5 फीसदी पर आ गई है। खास बात ये है कि एक साल पहले समान अवधि में यही ग्रोथ 13.5 फीसदी थी। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों की मानें तो सर्विस सेक्टर के लोन ग्रोथ में बड़ी गिरावट देखने को मिला है। जनवरी 2019 में 23.9 फीसदी के मुकाबले जनवरी 2020 यह ग्रोथ रेट गिरकर 8.9 फीसदी आ गई। वहीं एनबीएफसी को बैंकों के लोन की ग्रोथ रेट में गिरावट देखने को मिली है। जो यह ग्रोथ एक साल पहले 48.3 फीसदी पर थी, वो जनवरी 2020 में 32.2 फीसदी पर आ गई है।
किस लोन ग्रोथ में भी देखने को मिली गिरावट और बढ़त
- पर्सनल लोन लेने में 16.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
- पर्सनल लोन के तहत होम लोन में 17.5 फीसदी फीसदी रही, जो एक साल पहले समान महीने में 18.4 फीसदी थी।
- एजूकेशन लोन लेने में 3.1 फीसदी की गिरावट देखी गई।
- एजुकेशन और रिलेटिड लोन में 6.5 फीसदी की कमी, जो पिछले साल समान अवधि में 7.6 फीसदी थी।
- इंडस्ट्री सेक्टर का लोन ग्रोथ रेट 5.2 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी पर आ गया।
- तीसरी तिमाही में बैंकों के लोन लेने की ग्रोथ रेट घटकर 7.4 फीसदी रही, जो पिछले साल समान अवधि 12.9 फीसदी थी।
- तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की लोन लेने की ग्रोथ रेट 3.7 फीसदी रही।
- प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का लोन 13.1 फीसदी बढ़ा।
- पखवाड़े में बैंकों का जमा 9.2 फीसदी बढ़कर 132.35 लाख करोड़ रुपए हुआ।
- एक साल पहले की समान अवधि में 121.19 लाख करोड़ रुपए बैंक जमा था।
Updated on:
02 Mar 2020 09:37 am
Published on:
02 Mar 2020 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
