script

Bank Holidays January 2022: नए साल में 16 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, पहले ही चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2021 10:45:22 am

Submitted by:

Arsh Verma

Bank Holidays in January 2022: नए साल के पहले माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। आप भी जान लीजिए इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday 2021 :नवम्बर में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद,देखिये लिस्ट

Bank Holiday List January 2022

Bank Holiday List January 2022: नए साल जनवरी 2022 में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इस बार जनवरी 2022 में 5 रविवार पड़ रहे हैं और जनवरी के इस महीने में कई त्योहार जैसे– न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस भी पड़ रहे हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि जनवरी माह में देश में हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहेंगे।
माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए ही आप बैंक जाने का प्लान करें। आरबीआई ने अनुसार, बैंकों के बंद होने से ऑनलाइन काम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चालू रहेगा। तो अगर आपका काम ऑनलाइन मध्यम से हो सकता है तो घर बैठे आप किसी भी दिन उसे कर सकते हैं।
ये है छुट्टियों की लिस्ट:

1 जनवरी: न्यू ईयर्स डे (आइजोल, शिलांग, चेन्नई और गंगटोक में बैंक बंद)
2 जनवरी: रविवार
3 जनवरी: न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन/लासूंग (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद)
4 जनवरी: लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)
8 जनवरी: माह का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
11 जनवरी: मिशनरी दिवस (आइजोल में बैंक बंद)
12 जनवरी: स्‍वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)
16 जनवरी: रविवार
18 जनवरी: थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)
22 जनवरी: माह का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी: रविवार

ट्रेंडिंग वीडियो