
Bank of Baroda
नई दिल्ली। देश के सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिवाली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। इस मौके पर बैंक की ओर से होम, पर्सनल और ऑटो लोन की दरों में कटौती की है। यह कटौती 5 बेसिस प्वाइंट की हुई है। जिससे लोन लेने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एमसीएलआर में कटौती करने के बाद अलग-अलग टेन्योर के लोन इंट्रस्ट के ब्याज दर में कमी आ जाएगी। हाल ही कई बैैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया गया है।
एमसीएलआर की दरों में कटौती
बैैंक ने वर्ष के एमसीएलआर को 7.5 फीसदी से कम करके 7.45 फीसदीकर दिया है। जिसके बाद ऑटो, पर्सनल और होम लोन दरें कम हो जाएंगी। एक दिन से लेकर छह महीने तक के लोन पर एमसीएलआर पर को कम कर 6.60 से 6.30 फीसदी तक कर दिया गया है।
आरआरएलआर में कटौती
वहीं दूसरी ओर बैंक की ओर से इससे पहले आरआरएलआर में कटौती की थी। जिसे सात फीसदी से कम करके 6.85 फीसदी कर दिया। बैंक की यह नई दर एक नवंबर 2020 से लागू हो चुकी है। बैंक के महाप्रबंधक हर्षद कुमार टी. सोलंकी के अनुसार इससे होम लोन, मॉर्गेज लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन के कस्टमर्स को काफी फायदा होगा।
यह बैंक भी कर चुके हैं कटौती
कैनरा बैंक भी एमसएलआर आधारित लोन इंट्रेस्ट रेट में कटौती कर चुका है। इसमें एक दिन, एक महीना और तीन महीने के लोन पर इंट्रेस्ट रेट पर 15 बेसिस पॉइंट्स को कम किया गया है। 6 महीने और एक साल के लोन पर इंट्रेस्ट रेट 5 बेसिस पाइंट्स कम किए गए हैं। रीपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी आरएलएलआर को 6.90 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है।
Updated on:
11 Nov 2020 03:31 pm
Published on:
11 Nov 2020 03:26 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
