26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाते में है जीरो बैलेंस तब भी इमरजेंसी में निकाल सकते हैं कैश, बैंक दे रही ये सुविधा

Overdraft Facility : सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए आईसीआईसीआई बैंक दे रहा खास सुविधा, इससे नहीं होंगे चेक बाउंस दूसरे बैंक भी ओवड्राफ्ट की सुविधा देते हैं। इसके तहत जरूरत पड़ने पर रुपए निकाल सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Sep 26, 2020

cash1.jpg

Overdraft Facility

नई दिल्ली। वैसे तो बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना जरूरी होता है, वरना पेनाल्टी भरनी पड़ती है। मगर कोरोना काल के चलते अक्सर लोगों को रुपए की जरूरत पड़ रही है। अगर आपको भी इमरजेंसी में रुपयों की जरूरत है, लेकिन अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कई बैंक ओवरड्रफ्ट (Overdraft Facility) की सुविधा दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भी सैलरी अकाउंट (Salary Account) धारकों को ये फैसिलिटी दे रहा है। इससे ग्राहक अपने वेतन की तीन गुनी राशि तक का पैसा बैंक से बतौर उधार ले सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से सैलरी अकाउंट होल्डर्स को इस तरह की सुविधा को देने का मकसद उनके ईएमआई या चेक बाउंस होने से बचाना है। इसके लिए बैंक शार्ट-टर्म इंस्टेंट क्रेडिट उपलब्ध कराएगा। इस फैसिलिटी का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बैंक में ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होगी। साथ ही कुछ अन्य कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी।

Rapid Rail : सिर्फ 60 मिनट में तय होगा दिल्ली से मेरठ तक का सफर, जानें ट्रेन की खासियत

क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?
इस सुविधा में आप अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे में आपने जितने अतिरिक्त पैसे लिए हैं इसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है। ये एक तरह का लोन होता है जो बैंक आपको जरूरत पड़ने पर देता है। इस पर ब्याज भी लगता है। जो रोजाना या मंथली बेसिस पर होते हैं। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में कितना अमाउंट आप निकाल सकते हैं इसकी लिमिट बैंक या NBFCs तय करते हैं। ये दो तरह के होते हैं। पहला सिक्योर्ड और दूसरा अनसिक्योर्ड। पहले ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए सिक्योरिटी के तौर पर आप कुछ गिरवी रख सकते हैं, जैसे-एफडी, शेयर्स, घर, सैलरी, इंश्योरेंस पॉलिसी, बॉन्ड्स आदि। ऐसा करने पर ये चीजें बैंक या NBFCs के पास गिरवी रहती हैं। जिसे बाद में चुकाने पर छुड़ाया जा सकता है। वहीं दूसरे विकल्प में आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ देने की जरूरत नहीं होगी, इसे अनसिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट कहते हैं।

ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी से जुड़ी खास बातें
—इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें। अब 'Offers' सेक्शन में जाएं। इसके बाद अब प्री-एप्रुव्ड ओडी ऑफर को चेक करिए और फिर अप्लाई करें।
—फ्लेक्सीकैश में एक तय दर से ब्याज को कैलकुलेट किया जाता है।
—ओवरड्रफ्ट में ग्राहकों को अपनी सुविधा के अनुसार बकाया लिमिट को चुकाने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
—उधार ली की गई ओडी रकम को रिपे करने में कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं लगता है।