24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मई में 14 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, इसी महीने में कर लिजिए अपने सभी जरूरी काम

देश अग्रणी बैंक जैसे एसबीआई और पीएनबी घरों से बाहर निकलने और जरुरत पडऩे पर बैंक आने की सलाह दे रहे हैं। वहीं आरबीआई भी ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सलाह दे रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 22, 2021

bank closed  bank holidays news

bank closed bank holidays news

नई दिल्ली। अप्रैल की तरह मई के महीने में भी त्योहारों की कोई कमी नहीं है। शनिवार और रविवार को छोड़ दिए जाएं तो कई ऐसे दिन हैं, जब देश में बैंक बंद रहेंगे। जिसका सिलसिला 1 मई से ही शुरू हो जाएगा। ईद का मुबारक दिन, बुद्घ पूर्णिमा परशुराम जयंति ऐसे कई मौके हैं, जब देश में बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकती है कई उद्योगों को बीमार

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सलाह
वैसे देश अग्रणी बैंक जैसे एसबीआई और पीएनबी घरों से बाहर निकलने और जरुरत पडऩे पर बैंक आने की सलाह दे रहे हैं। वहीं आरबीआई भी ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सलाह दे रहा है। आपको बता दें कि देश में एक बार फिर से कोविड का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। आज भी देश में 3 लाख से ज्यादा केस कोविड के आ चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मई के महीने में कौन से दिन किस कारण से बैंक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-दशहरा तक सोना 60 हजार और चांदी कर सकता है 1 लाख रुपए पार, जानिए इसके पीछे के कारण

इस दिन इस वजह से बंद रहेंगे बैंक































































































तारीखदिनमौकाकहां बंद रहेंगे बैंक
1 मई 2021शनिवारमई डेपूरे देश में
2 मई 2021रविवाररविवारपूरे देश में
7 मई 2021शुक्रवारजुमत-उल-विदाजम्मू एंड कश्मीर
8 मई 2021शनिवारदूसरा शनिवारपूरे देश में
9 मई 2021रविवाररविवार और टैगोर जयंतिपूरे देश में
10 मई 2021सोमवारशब-ए-कद्रजम्मू एंड कश्मीर
13 मई 2021गुरुवारईद उल फितरपूरे देश में
14 मई 2021शुक्रवारपरशुराम जयंतिकई राज्यों में
16 मई 2021रविवाररविवारपूरे देश में
22 मई 2021शनिवारदूसरा शनिवारपूरे देश में
23 मई 2021रविवाररविवारपूरे देश में
25 मई 2021मंगलवारकाजी नजरूल इस्लामत्रिपुरा
26 मई 2021बुधवारबुद्घ पूर्णिमाकई राज्यों में
30 मई 2021रविवाररविवारपूरे देश में