
Banks will remain closed on these dates of September month 2020
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) की ओर सितंबर महीने की हॉलिडे लिस्ट ( Bank Holiday ) जारी कर दी है। खास बात तो ये है कि इस महीने जुलाई और अगस्त महीने की तरह लिस्ट लंबी नहीं है। इस बार बीते महीनों की मुकाबले बैंकों की छुट्टियां काफी कम है। सितंबर के महीने में गजेटिड अवकाशों का भी अकाल है। वहीं कुछ त्योहार ऐसे हैं जो कुछ राज्यों में मनाए जाते हैं, जहां पर बैंकों का अवकाश रहेगा। रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का शनिवार को बैंकों का अवकाश रहेगा। भले ही रविवार और शनिवार और दो त्योहारों की वजह से अवकाश रहेगा, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग ज्यादातर चालू रहेगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सितंबर के महीने में कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे, ताकि आप भी बैंकों के काम को प्लान कर सकें।
महीने में इन दिनों में बंद रहेंगे बैंक
2 सितंबर:- बुधवार के दिन पंग लाबसोल/श्री नारायण गुरु जयंती है। इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम के बैंकों में अवकाश रहेगा।
6 सितंबर:- रविवार को पब्लिक हॉलिडे है, देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
12 सितंबर:- यह महीने का दूसरा दूसरा शनिवार है। देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
13 सितंबर:- दूसरा रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
17 सितंबर:- गुरुवार के दिन महालय अमावस्या है। इस दिन देश के अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों का अवकाश रहेगा।
20 सितंबर:- महीने का तीसरा रविवार होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।
26 सितंबर:- महीने का चौथा शनिवार होने कारण देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
27 सितंबर:- महीने का आखिरी रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
Updated on:
31 Aug 2020 01:38 pm
Published on:
31 Aug 2020 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
