16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holidays in September 2020: इतने बंद रहेंगे SBI, PNB, UBI जैसे सरकारी बैंक

- सितंबर के महीने में ज्यादा लंबी नहीं Bank Holiday की लिस्ट, शनिवार और रविवार को छोड़ कुछ ही अवकाश- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कुछ ही राज्यों में रहेगी Holiday, महालय अमावस्या पर नहीं होगी राज्यों में अवकाश

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 31, 2020

Bank Holidays in September 2020

Banks will remain closed on these dates of September month 2020

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) की ओर सितंबर महीने की हॉलिडे लिस्ट ( Bank Holiday ) जारी कर दी है। खास बात तो ये है कि इस महीने जुलाई और अगस्त महीने की तरह लिस्ट लंबी नहीं है। इस बार बीते महीनों की मुकाबले बैंकों की छुट्टियां काफी कम है। सितंबर के महीने में गजेटिड अवकाशों का भी अकाल है। वहीं कुछ त्योहार ऐसे हैं जो कुछ राज्यों में मनाए जाते हैं, जहां पर बैंकों का अवकाश रहेगा। रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का शनिवार को बैंकों का अवकाश रहेगा। भले ही रविवार और शनिवार और दो त्योहारों की वजह से अवकाश रहेगा, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग ज्यादातर चालू रहेगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सितंबर के महीने में कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे, ताकि आप भी बैंकों के काम को प्लान कर सकें।

यह भी पढ़ेंः-Sovereign Gold Bond Scheme: इस साल सस्ता सोना खरीदने का है आखिरी मौका, जानिए पूरी स्कीम

महीने में इन दिनों में बंद रहेंगे बैंक
2 सितंबर:- बुधवार के दिन पंग लाबसोल/श्री नारायण गुरु जयंती है। इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम के बैंकों में अवकाश रहेगा।

6 सितंबर:- रविवार को पब्लिक हॉलिडे है, देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

12 सितंबर:- यह महीने का दूसरा दूसरा शनिवार है। देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

13 सितंबर:- दूसरा रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

17 सितंबर:- गुरुवार के दिन महालय अमावस्या है। इस दिन देश के अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों का अवकाश रहेगा।

20 सितंबर:- महीने का तीसरा रविवार होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।

26 सितंबर:- महीने का चौथा शनिवार होने कारण देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

27 सितंबर:- महीने का आखिरी रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।