scriptInvestment Plans: FD पर मिलेगा 8.09% तक ब्याज, जानें कहां और कैसे करना है निवेश? | best investment plans get upto 8.09 per interest on fixed deposit fd | Patrika News
फाइनेंस

Investment Plans: FD पर मिलेगा 8.09% तक ब्याज, जानें कहां और कैसे करना है निवेश?

-Best Investment Plans: निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD Latest Interest Rates ) को सबसे अच्छा ऑप्‍शन माना जाता है। -हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) ने रेपो रेट में कटौती की है।-इस कटौती के बाद लगभग सभी बैंकों ने फिकस्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को घटाया है।-फिलहाल वर्तमान में एफडी पर सालाना 2.3 फीसदी से 6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

Sep 12, 2020 / 11:25 am

Naveen

best investment plans get upto 8.09 per interest on fixed deposit fd

Investment Plans: FD पर मिलेगा 8.09% तक ब्याज, जानें कहां और कैसे करना है निवेश

नई दिल्ली।
Best Investment Plans: निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD Latest Interest Rates ) को सबसे अच्छा ऑप्‍शन माना जाता है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) ने रेपो रेट में कटौती की है। इस कटौती के बाद लगभग सभी बैंकों ने फिकस्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को घटाया है। फिलहाल वर्तमान में एफडी पर सालाना 2.3 फीसदी से 6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। कोरोना संकट ( Coronavirus ) में लोग निवेश की योजना बना रहे हैं। लेकिन, मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद है। इस समय निवेशकों के लिए कंपनी एफडी एक अच्छा विकल्प हो सकती है। हालांकि, इनमें जोखिम थोड़ा ज्यादा है। आप यहां आकलन करके निवेश कर सकते हैं।

Aadhaar में एड्रेस को करना है अपडेट तो बैंक के पासबुक में फोटो के साथ मोहर है जरूरी, जानें नियम

क्या होता है कंपनी एफडी?
बता दें कि कंपनी या कॉरपोरेट एफडी बैंक एफडी की तरह ही होती है। बैंक एफडी में जहां निवेशकों का पैसा बैंक में रहता है। वहीं, कंपनी एफडी में पैसा कंपनी के पास रखते हैं। कंपनी एफडी का रिटर्न बैंक एफडी से ज्यादा हो सकता है। इनमें मध्य स्तर का जोखिम होता है। यहां आप 12 महीने से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन को ज्यादा फायदा
बैंक की तरह ही कंपनी एफडी में भी सीनियर सिटीजन को ज्यादा फायदा मिलता है। यहां सीनियर सिटीजन को 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है। लेकिन, आपको बता दें कि बैंक डिपॉजिट कॉरपोरेट एफडी से ज्यादा ज्यादा सुरक्षित होती हैं। बैंक में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से 2 लाख रुपये तक की राशि पर सुरक्षा मिलती है, कॉरपोरेट एफडी पर ऐसा नहीं है।

Post Office ने शुरू की Five Star Village Scheme, जानें कैसे आपको मिलेगा फायदा?

कहां निवेश करना चाहिए?
निवेशकों को कंपनी एफडी की क्रेडिट रेटिंग का भी ध्यान रखना चाहिए। आपको केवल उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जिनकी रेटिंग Crisil, ICRA, CARE आदि एजेंसी से AAA, AA and AA+ प्राप्त हों। बैंक एफडी की तरह ही कंपनी एफडी रिटर्न भी निवेशक की इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक पूरी तरह टैक्सेबल हैं।

best investment plans get upto 8.09 per interest on fixed deposit fd

Home / Business / Finance / Investment Plans: FD पर मिलेगा 8.09% तक ब्याज, जानें कहां और कैसे करना है निवेश?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो