2019 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शुमार रहे रितिक रोशन ब्रांड एंडोर्समेंट के थ्रू एक विज्ञापन करने के 8 करोड़ रुपए लेते हैं रितिक रितिक रोशन की ओर से 1250 करोड़ रुपए का किया है पर्सनल इंवेस्टमेंट
नई दिल्ली। दुनिया के मोस्ट अट्रैक्टिव मैन का खिताब, बॉलीवुड का ग्रीक गॉड, डांसिंग का सुपर स्टार, एक्शन का शहंशाह और लड़कियों के बीच लवेबल रोहित। यह सब खूबियां सिर्फ एक ही शख्स में हैं वो और है रितिक रोशन ( Hrithik Roshan )। 2019 सुपर 30 औरा वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले रितिक आज 46 साल के हो गए हैं। खुद रितिक ने भी नहीं सोचा होगा कि अपने पापा के साथ कैमरे के पीछे एक्शन कहते-कहते कैमरे के सामने आ जाएंगे। कोयला फिल्म में अपने पिता के असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाले रितिक इतने कामयाब हैं कि उन्हें किसी की परछाई की जरुरत नहीं। सिर्फ उन्होंने फिल्मों को अच्छा काम ही नहीं किया बल्कि करोड़ों रुपयों की संपत्ति भी बनाई। उनके पास करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रुपए लेते हैं रितिक
रितिक फिल्मों में शाहरुख, अक्षय, सलमान खान और आमिर खान से कम नहीं है। रितिक लगातार हिट फिल्में देने वाले एक्टर हैं। ऐसे में उनकी फीस भी मोटी है। रितिक रोशन एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रुपए लेते हैं। वहीं उनके कमाई के और भी काफी जरिए हैं। उन्होंने दिल्ली में बर्गर चेन ली हुई है। जिसके तहत कई रेस्त्रां हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। एक एंडोर्समेंट करने के लिए वो 8 करोड़ रुपए से ज्यादा लेते हैं। उन्होंने अपनी खुद की भी क्लोदिंग लाइन शुरू की हुई है। जिससे भी काफी कमाई होती है।
करोड़ों रुपयों का घर और लग्जरी गाडिय़ों के मालिक
रितिक रोशन खुद तो अमीर हैं ही, अगर उनके पिता की भी संपत्ति मिल जाए तो उसकी कुल वैल्यू 5000 करोड़ रुपए है। पूरी दुनिया में उनके पास लग्जरी अपार्टमेंट और बंगले हैं। दिल्ली, मुंबई और बैंगलूरू के पॉश इलाकों में उनके पास प्रॉपर्टी है। उनका खुद का घर मुंबई में हैं, जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ रुपए के आसपास है। रितिक को गाडिय़ों का भी काफी शौक है। उनके पास पोर्शे गाड़ी भी है, जिसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपए है। वहीं उनके गैराज में फरारी, वोल्वो, ऑडी और मर्सिडीज जैसी कई ब्रांड की करीब 12 गाडिय़ां हैं, जिनकी स्रद्धद्गह्म् 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है। उन्होंने 1250 करोड़ रुपए का पर्सनल इंवेस्टमेंट भी किया हुआ है।