scriptइस खास ऑफर में महज 200 रुपए में पाए 14.2 किलो का LPG Cylinder, जानें कैसे ले लाभ | Book LPG Cylinder through Paytm App and get cashback offers | Patrika News
फाइनेंस

इस खास ऑफर में महज 200 रुपए में पाए 14.2 किलो का LPG Cylinder, जानें कैसे ले लाभ

LPG Cylinder Booking : नए साल से पहले पेटीएम अपने कस्टमर्स को दे रहा अनोखा तोहफा
ऐप के जरिए रसोई गैस बुक कराने पर मिलेगा कैशबैक

Dec 29, 2020 / 05:08 pm

Soma Roy

cylinder.jpg

LPG Cylinder Booking

नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में लगातार इजाफे के बाद से इसकी कीमत करीब 694 रुपए हो गई है। ऐसे में बिना सब्सिडी का सिलेंडर खरीदने पर उपभोक्ता को लगभग 700 रुपए खर्च करने होंगे। मगर नए साल से पहले पेटीएम (Paytm) ने कस्टमर्स को अनोखा तोहफा दिया है। इसमें ऐप के जरिए एलीपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने से आप महज 200 रुपए में सिलेंडर खरीद सकते हैं।
ग्राहकों को लुभाने के लिए पेटीएम कंपनी की ओर से स्पेशल स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत Paytm से अपना एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) बुक कराने पर कस्टमर के खाते में 500 रुपए का कैशबैक आएगा। इससे आपको सिलेंडर महज 200 रुपए का पड़ेगा। इस प्रक्रिया के तहत आप HP, Indane, Bharat Gas आदि किसी भी कंपनी को एलपीजी सिलेंडर अपने घर मंगवा सकते हैं।
31 दिसंबर तक है मौका
पेटीएम की ओर से दिए जा रहे इस स्पेशल स्कीम की वैलिडिटी 31 दिसंबर 2020 तक है। ऐसे में आप इस तारीख तक रसोई गैस की बुकिंग करा सकते हैं। Paytm से LPG Cylinder बुक कराने के लिए आपको इसकी ऐप डाउनलोड करनी होगी। तभी आप कैशबैक का लाभ उठा सकेंगें।
बुकिंग प्रक्रिया
फोन में Paytm App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। अब ‘recharge and pay bills’ पर क्लिक करें। अब आपको ‘book a cylinder’ (बुक ए सिलेंडर) ऑप्शन दिखाई देगा, इसे खोलें। आपको भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से जिस भी कंपनी का रसोई गैस मंगाना हो उस प्रोवाइडर को चुनें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपने LPG ID दर्ज कराएं। ऐसा करते ही पेमेंट ऑप्शन दिखेगा। पेमेंट करने से पहले ऑफर पर ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें। ऐसा करने पर आपको डिस्काउंट मिलेगा।

Home / Business / Finance / इस खास ऑफर में महज 200 रुपए में पाए 14.2 किलो का LPG Cylinder, जानें कैसे ले लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो