
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने आज अपना दूसरा बजट 2020 ( Budget 2020 ) पेश कर दिया है। सुबह 11 बजे बजट भाषण हुआ। उससे पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय गईं और नरेंद्र मोदी बजट को हरी झंडी दिखाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए नौकरीपेशा लोगों को कुछ राहत प्रदान की है। उन्होंने घोषणा की कि पांच लाख रुपये तक की आय के लिए अब कोई कर नहीं देना होगा।
इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव—
टैक्स पेयर के लिए सरकार का दावा
बैंकिंग सेक्टर में सुधार के कदम
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि वित्तवर्ष 2021 के लिए राजकोषीय घाटा का लक्ष्य बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया है।
महिलाओं की बेहतरी के लिए कदम
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार को कर दरों में कटौती की वजह से 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।
पर्यटन को बढ़ावा
इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश कर दिया है। सरकार ने रेलवे के लिए कुछ बड़े एलान किए हैं। सरकार ने नई हाई स्पीड ट्रेन के साथ-साथ तेजस ट्रेनों के लिए भी नई घोषणाएं की हैं। वित्तमंत्री ने इसके अलावा चार नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण पीपीपी मॉडल से करने की घोषणा की है।
रेलवे की बेहतरी के लिए कदम
budget 2020 0 : सरकार ने गिनाईं उपलब्धियां, GST से परिवारों की औसत बचत 4 फीसदी हुई
कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए कदम
बजट 2020 : निर्मला सीतारमण के दूसरे बजट से मिडिल क्लास को है इस बात की उम्मीदें
स्वास्थ्य योजनाओं को बढ़ावा
शिक्षा विमाग को बढ़ावा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि अगर कर संबंधी किसी भी समस्या का निपटारा 31 मार्च, 2020 तक कर लिया जाता है तो किसी भी तरह का ब्याज या जुर्माना नहीं लगेगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।
Updated on:
01 Feb 2020 05:03 pm
Published on:
01 Feb 2020 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
